दादी ने पहली बार चखा फ्रेंच फ्राइज का स्वाद, दिया ऐसा रिएक्शन कि बार-बार देखा जा रहा है यह Viral Video

सोशल मीडिया पर एक दादी का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पहले तो फ्रेंच फ्राइज खाने से इनकार करती हैं, लेकिन जब इसका स्वाद चखती हैं तो वो ऐसी प्रतिक्रिया देती हैं, जिसे देख आपको भी मजा आ जाएगा. इस दादी को फ्रेंच फ्राइज से तगड़ा वाला प्यार हो गया है और वो इसकी दीवानी हो गई हैं.

दादी ने चखा फ्रेंच फ्राइज का स्वाद (Photo Credits: Instagram)

Dadi Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसे कई वीडियो देखने को मिले हैं, जिसमें छोटे बच्चे किसी चीज को पहली बार चखने के बाद मजेदार रिएक्शन देते हैं. उनके रिएक्शन लोगों का दिल जीत लेते हैं. लेकिन क्या आपने किसी बुजुर्ग महिला (Elderly Woman) को कोई चीज पहली बार खाकर मजेदार रिएक्शन देते हुए देखा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक दादी का मजेदार वीडियो वायरल (Dadi Viral Video) हो रहा है, जिसमें वो पहले तो फ्रेंच फ्राइज (French Fries) खाने से इनकार करती हैं, लेकिन जब इसका स्वाद चखती हैं तो वो ऐसी प्रतिक्रिया देती हैं, जिसे देख आपको भी मजा आ जाएगा. इस दादी को फ्रेंच फ्राइज से तगड़ा वाला प्यार हो गया है और वो इसकी इस कदर दीवानी हो गई हैं कि अपने पोते से फ्रेंच फ्राइज मंगवाकर खाती हैं. इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है.

इस वीडियो को jaipareekandiviniandjai नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- हम मैकडॉनल्ड्स के आउटलेट से मील लेकर आए, लेकिन दादी ने खाने से इनकार किया. करीब 15.20 मिनट तक मनाने के बाद वो खाने के लिए राजी हो गईं. उन्हें इसका स्वाद इतना पसंद आया कि अब जब मैं उनसे पूछता हूं कि आपके लिए क्या लेकर आऊं, तो वो आलू वाली चिप्स और मिर्ची लाने के लिए कहती हैं. अब वो फ्रेंच फ्राइज को बड़े चाव से खाती हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: आइसक्रीम खत्म करने की जद्दोजहद में खाते हुए सो गई छोटी बच्ची, क्यूट वीडियो वायरल

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दादी आराम से सोफे पर आराम फरमा रही हैं,  तभी उनका पोता फ्रेंच फ्राइज लेकर आता है. दादी पैकेट को देखते ही उठकर बैठ जाती हैं और फिर फ्रेंच फ्राइज के पैकेट में पेरी-पेरी मसाला मिक्स करके उसे बड़े चाव से खाने लगती हैं. जब उनका पोता उनसे पूछता है कि इसका स्वाद कैसा लग रहा है तो वो अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहती हैं कि ये उन्हें बहुत पसंद आया है.

Share Now

\