Viral Video: पार्टी मनाकर लौट रही लड़कियों के साथ जमकर मारपीट, युवकों ने बाल पकड़कर घसीटा, रायपुर का वीडियो आया सामने

छत्तीसगढ़ के रायपुर में कुछ लड़कियों के साथ लड़कों ने जमकर मारपीट की. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Credit-(X,@ZeeBusiness)

Viral Video: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें महादेव घाट क्षेत्र में देर रात लड़कियों और लड़कों के बीच जबरदस्त झगड़ा हुआ. यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब एक ग्रुप की लड़कियां पार्टी से वापस लौट रही थीं और रास्ते में कुछ लड़कों से उनका सामना हो गया.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, युवकों ने लड़कियों पर अभद्र टिप्पणियां कीं.जब लड़कियों ने इसका विरोध किया तो पहले बहस और फिर झगड़ा शुरू हो गया.देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया. मारपीट का यह पूरा घटनाक्रम सड़क पर हुआ और कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर@ZeeBusiness नाम के हैंडल से शेयर किया गया.ये भी पढ़े:Viral Video: लड़कियों में बीच सड़क पर WWE! छात्राओं के बीच जमकर मारपीट, कुछ छात्र कर रहे है डांस, वायरल हुआ वीडियो

लड़कियों के साथ मारपीट

घायल हुई युवती

इस हिंसक टकराव में एक लड़की के गंभीर रूप से घायल होने की बात सामने आई है.जानकारी के मुताबिक, झड़प के दौरान एक हमलावर ने लड़की की उंगली काट दी. इस घटना के बाद लड़कियों ने पुलिस से शिकायत की है और मेडिकल जांच के लिए हॉस्पिटल भी ले जाया गया.

वीडियो में दिखी सड़क पर मारपीट की तस्वीर

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लड़के लड़कियों को सड़क पर जबरदस्ती खींचते हुए ले जा रहे हैं.एक युवक को एक लड़की के बाल खींचते और जमीन पर गिराते हुए भी देखा गया. वहीं कुछ लड़कियां खुद को बचाने की कोशिश करती नजर आईं, लेकिन वे संख्या में कम थीं.

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एफआईआर दर्ज कर ली गई है. अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

महिला सुरक्षा पर फिर उठे सवाल

इस घटना ने एक बार फिर महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.लोगों का कहना है कि रात में सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह नदारद थी, जिससे ऐसी घटना को अंजाम देना हमलावरों के लिए आसान हो गया. सोशल मीडिया पर भी लोग नाराजगी जता रहे हैं और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

 

Share Now

\