Snake Yogasana: बॉडी पर सांप को लपेटकर योगा करती दिखी लड़की, Viral Video देख हैरत में पड़ जाएंगे आप
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सांप को अपने शरीर से लपेटकर लड़की योगा करती हुई नजर आ रही है. यह वीडियो सांप से खौफ खाने वाले लोगों के लिए किसी डरावने सपने से कम नहीं है, इसलिए यह नजारा लोगों के होश उड़ा रहा है.
Snake Yogasana Viral Video: इसमें कोई दो राय नहीं है कि योग करना हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बेहद अच्छा माना जाता है, इसलिए देश और दुनिया भर में जो लोग अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहते हैं वो योग जैसी शारीरिक गतिविधियों की मदद जरूर लेते हैं. लोग फिट रहने के लिए अलग-अलग तरह के योगासन करते हैं, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें सांप (Snake) को अपने शरीर से लपेटकर लड़की योगा (Yoga) करती हुई नजर आ रही है. यह वीडियो सांप से खौफ खाने वाले लोगों के लिए किसी डरावने सपने से कम नहीं है, इसलिए यह नजारा लोगों के होश उड़ा रहा है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर jenz_losangeles नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जेन ने बताया है कि इस केंद्र में कई तरह के सांप हैं और यहां आने वाले योगा करने के लिए अपनी पसंद का सांप चुन सकते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने जेन के इस साहसिक योग की तारीफ की है, जबकि कई लोगों ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा है कि योग के नाम पर इस तरह की धोखाधड़ी न करें, योग में ऐसा कुछ नहीं होता. यह भी पढ़ें: Viral Video: गाड़ी या कपाट के नीचे नहीं अब सीधे सीलिंग फैन पर बैठा दिखा कोबरा सांप, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बॉडी पर सांप को लपेटकर योगा करती दिखी लड़की
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़कियां बॉल पाइथन के साथ स्नेक योगासन कर रही हैं. कंटेंट क्रिएटर जेन झांग ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है- यह एकमात्र ऐसी जगह है, जहां स्नेक योगा होता है. यह कितना अनोखा अनुभव है. इस योगासन के बारे में जानकारी देते हुए जेन झांग ने कहा कि जब वो इस योग केंद्र गईं तो उन्हें वहां ये नया योगासन सिखाया गया, जो असली सांप के साथ करना था. योग केंद्र पहुंचने के बाद योगा टीचर ने उन्हें एक पत्थर चुनने को कहा और जब उन्होंने एक पत्थर चुनकर टीचर को दिया तो उसे यादगार के तौर पर योग केंद्र में रखा गया, फिर योगासन शुरु हुआ.