विशालकाय सांप ने की मेंढक को निगलने की कोशिश, Viral Video में देखें कैसे इस नन्हे जीव ने बचाई अपनी जान
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक विशालकाय सांप छोटे से मेंढक को निगलने की कोशिश करता है, लेकिन मेंढक भी हार नहीं मानता है और खुद को मौत के मुंह से बाहर निकालने में कामयाब हो जाता है.
Snake and Frog Viral Video: कहते हैं कि लहरों से डर के नौका पार नहीं होती है और कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है. जी हां, इसका अर्थ तो यही है कि किसी भी मुसीबत के सामने हार मानने के बजाय अगर आप उसका डटकर मुकाबला करेंगे तो जीत आपकी ही होगी. यह कहावत एक छोटे से मेंढक (Frog) पर बिल्कुल सटीक बैठती है, जिसने मौत का न सिर्फ डटकर मुकाबला किया, बल्कि मौत को मात देने में भी कामयाब रहा. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक विशालकाय सांप (Snake) छोटे से मेंढक को निगलने की कोशिश करता है, लेकिन मेंढक भी हार नहीं मानता है और खुद को मौत के मुंह से बाहर निकालने में कामयाब हो जाता है.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- कभी हार न मानो... यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लोग न सिर्फ पसंद कर रहे हैं, बल्कि मेंढक की हिम्मत की सराहना भी कर रहे हैं. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 23.8k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: टॉयलेट में कमोड के पास घूमते विशालकाय सांप को देख उड़े घरवालों के होश, Viral Video देख आप भी रह जाएंगे दंग
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लोहे की गेट पर विशालकाय सांप चढ़ा हुआ है. इस दौरान सांप ने एक छोटे से मेंढक के पैर को अपने मुंह से दबोच रखा है. सांप इस मेंढक को निगलने की कोशिश करता है, जबकि मेंढक पूरी ताकत लगाकर गेट के ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहा है. दोनों के बीच काफी देर तक खींचतान चलती है. आखिरकार मेंढक की मेहनत रंग लाती है और वो सांप के मुंह से खुद को छुड़ाने में कामयाब हो जाता है.