Giant Snake! अब तक आपने सांपों (Snakes) के अनगिनत वीडियो और तस्वीरें देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी इतना विशालकाय सांप (Giant Snake) देखा है, जिसकी लंबाई 77 फीट हो? जी हां, 77 फीट के एक विशालकाय सांप की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस सांप (Snake) की खासियत यह है कि इसे एक आर्टिस्ट ने बर्फ से बनाया है और उसकी इस कलाकारी को देख हर कोई दंग रह गया है. दरअसल, अमेरिका के कॉलोराडो में एक ऐसी फैमिली रहती है, जो बर्फ के साथ अपनी गजब की कलाकारी से दुनिया को हैरान करती रहती है. बताया जा रहा है कि मॉन मूजली और उनके 5 भाई-बहनों ने मिलकर 77 फीट लंबे इस बर्फ के सांप को तैयार किया है, जिसे बनाने में करीब 10 घंटे का समय लगा है.
मॉन मूजली और उनके परिवार द्वारा बनाए गए 77 फीट लंबे सांप की फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए हैं. इनका परिवार अमेरिका के कॉलोराडो में रहता है और अक्सर अपनी कलाकारी से लोगों को हैरत में डाल देता है. साल 2019 में उन्होंने बर्फ से एक शानदार टाइगर बनाया था, जिसके बाद से यह फैमिली लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गई. यह भी पढ़ें: नन्ही गिलहरी का सांप ने रोका रास्ता, फिर दोनों के बीच हुआ जबरदस्त घमासान, Viral Video में देखें आगे क्या हुआ?
देखें पोस्ट-
View this post on Instagram
वीडियो और तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह से इस फैमिली ने सबसे पहले बर्फ से सांप का एक ढांचा तैयार किया, जिसके बाद उन्होंने स्प्रे पेंट की मदद उसमें रंग भरा और उसे बिल्कुल असली सांप जैसा बना दिया. इस सांप को देखकर आप भी उसे असली समझने की भूल कर बैठेंगे. आपको बता दें कि यह विशालकाय सांप सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.