Furry Snake: दिखने में बिल्कुल घास जैसा नजर आता है यह सांप, इस दुर्लभ नागराज का वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक दुर्लभ सांप का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो दिखने में बिल्कुल घास की तरह नजर आता है. उसके रंग रूप को देखकर पल भर के लिए कोई भी धोखा खा सकता है, क्योंकि यह रहस्यमय सांप एकदम घास जैसा दिखता है.
Furry Snake Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर वैसे तो सांपों (Snakes) से जुड़े कई हैरान करने वाले वीडियो आए दिन देखने को मिलते रहते हैं, जिनमें से कई सांप (Snake) बेहद जहरीले होते हैं तो कई कम जहरीले होने के बावजूद खतरनाक माने जाते हैं. उनमें भी कुछ सांप इतने दुर्लभ माने जाते हैं, जो बेहद कम ही देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक दुर्लभ सांप का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो दिखने में बिल्कुल घास (Grass) की तरह नजर आता है. उसके रंग रूप को देखकर पल भर के लिए कोई भी धोखा खा सकता है, क्योंकि यह रहस्यमय सांप एकदम घास जैसा दिखता है. इस वीडियो को एक्स यूजर @Humanbydesign3 द्वारा शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन के जरिए सांप के बारे में जानकारी दी गई है.
इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है- थाईलैंड में फर से ढका एक हरा सांप पाया गया. ड्रैगन जैसा यह जीव 60 सेंटीमीटर लंबा है. एक स्थानीय निवासी उसे घर ले गया और मछली खिलाया. अब वह इसे वैज्ञानिकों को पहचान और शोध के लिए देने जा रहा है जैसे कि वे कुछ जानते हों. यह भी पढ़ें: Baby Cobra Bath: शख्स ने ढेर सारे कोबरा के बच्चों को नहलाया, इंटरनेट पर खौफनाक वीडियो वायरल
देखें वीडियो-
रिपोर्ट्स की मानें तो यह सांप थाईलैंड में पाया गया है, जिसका रंग रूप देखकर मन में एक इल्यूजन पैदा होता है. पहली नजर में इस सांप को देखने पर ऐसा लगता है जैसे कि आप किसी घास को देख रहे हैं. अपने शरीर की वजह से यह दुर्लभ सांप अपने शिकार को बड़ी ही आसानी से चकमा दे सकता है और इसे पफ फेस्ड सांप भी कहा जाता है, जो अन्य सांपों की तुलना में कम जहरीले होते हैं, लेकिन इंसानों को इनसे भी खतरा होता है.