
Freight Train Crashes Into Grain Truck: अमेरिका के मिनेसोटा राज्य के स्लीपी आई इलाके में एक हैरान कर देने वाला हादसा कैमरे में कैद हुआ, जिसमें एक मालगाड़ी ने गेहूं से लदे ट्रक को टक्कर मार दी. यह पूरी घटना एक डैश कैमरा में रिकॉर्ड हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
हादसा 4 अप्रैल को तब हुआ जब एक बड़ा अनाज ट्रक रेलवे क्रॉसिंग को पार कर रहा था. उसी वक्त तेज़ रफ्तार से आ रही मालगाड़ी ने ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के हिस्से बिखर गए और रेलगाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई.
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, ट्रक चालक और ट्रेन में सवार दो कर्मचारियों को मामूली चोटें आईं. उन्हें घटनास्थल पर ही प्राथमिक चिकित्सा दी गई, और किसी की जान को गंभीर खतरा नहीं हुआ.
ड्राइवर की सतर्कता पर सवाल
यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रक ड्राइवर रेलवे फाटक को पार कर रहा था, हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि ट्रक चालक ने सिग्नल को नजरअंदाज किया या फिर किसी तकनीकी खामी के कारण यह दुर्घटना हुई. इस पर जांच जारी है.
अमेरिका के मिनेसोटा में एक लंबा ट्रक फ्रेट ट्रेन की चपेट में आ गया, ये ट्रेन और ट्रक की ये टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्रेन से टकराते ही ट्रक के परखच्चे उड़ गए. देखिये वीडियो.#MinnesotaCrash #TrainAccident #FreightTrain #TV9Digital pic.twitter.com/PTqCK7SB2A
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) April 9, 2025
वीडियो ने किया सबको स्तब्ध
डैश कैमरे में रिकॉर्ड इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रक रेलवे ट्रैक पर आ जाता है और तभी मालगाड़ी तेज़ रफ्तार में आकर सीधे ट्रक को टक्कर मार देती है. यह दृश्य इतना खतरनाक था कि इसे देख कई लोग हैरान रह गए.
स्थानीय प्रशासन की अपील
हादसे के बाद प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय पूरी सतर्कता बरतें और सिग्नल की अनदेखी न करें. ऐसे हादसे एक छोटी सी लापरवाही से जानलेवा बन सकते हैं.