अपने कस्टमर्स को मुफ्त में कंडोम बांटता है यह बार्बर, लेकिन हुई ऐसी गलती कि सोशल मीडिया पर लोग उड़ाने लगे खिल्ली
बार्बन ने ग्राहकों को दिया फ्री कंडोम (Photo Credits: Twitter/gamezjakee)

मुफ्त में कोई चीज मिले और आप उसे लेने से इंकार कर दें, ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है. जी हां, मुफ्त में चाहे चॉकलेट मिले या फूल हम बड़े ही शौक से उसे उपहार समझकर स्वीकार कर लेते हैं. यहां तक कि कई लोग अपने बिजनेस (Business) और ब्रांड को प्रमोट (Brand Promotion) करने के लिए कस्टमर (Customer) को फ्री गिफ्ट (Free Gift) देकर लुभाते हैं. लेकिन क्या कोई अपने व्यवसाय को प्रमोट करने के लिए कस्टमर को मुफ्त में कंडोम (Free Condom) बांटता है? यह जानकर आपको भले ही हैरानी हुई होगी, लेकिन यह सच है. दरअसल, अमेरिका में रहने वाले Jake Gamez नाम के एक बार्बर (Barber) ने अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए कस्टमर्स को मुफ्त में कंडोम बांटने का यूनिक आइडिया तो ढूंढ निकाला पर उसने एक ऐसी गलती कर दी, जिसके सोशल मीडिया जमकर लोग उसकी खिल्ली उड़ा रहे हैं.

दरअसल, इस बार्बर ने गिफ्ट के तौर पर दिए जाने वाले कंडोम के पैकेट की तस्वीर ट्विटर पर शेयर कर दी. इस तस्वीर में कंडोम के पैकेट पर उसका बिजनेस कार्ड स्टैपल किया हुआ नजर आ रहा है. अब जरा आप ही सोचिए इस कंडोम के पैकेट से स्टैपलर पिन निकालने के बाद इसका इस्तेमाल कैसे हो पाएगा? दरअसल,  इस कंडोम के पैकेट से स्टैपलर पिन निकालने के बाद कंडोम फट सकता है या फिर उसमें बड़ा सा छेद हो सकता है. ऐसे में बार्बर द्वारा दिया गया यह मुफ्त कंडोम किसी भी काम का नहीं रह जाएगा.

बार्बर के इस पोस्ट को देखकर एक यूजर ने लिखा है कि Mr. Gamez यह मेकओवर यकीनन व्यक्ति को अनूठा बना देगा, लेकिन अगर कोई आपके दिए गए कंडोम का इस्तेमाल करेगा तो उसके माता-पिता बनने की पूरी संभावना है और उन्हें इस नए मेकओवर के लिए तैयार रहना होगा.

बता दें कि इस बार्बर ने कंडोम की तस्वीर को जैसे ही शेयर किया. लोगों ने फौरन उसकी इस गलती को पकड़ लिया और उसकी इस हरकत के लिए लोग उसे ट्रोल करने लगे, जिसके बाद उसका यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया. कुछ यूजर का कहना है कि मुफ्त का कंडोम वास्तव में एक जाल है, जबकि कुछ यूजर कह रहे हैं कि वो अपने ग्राहकों के साथ-साथ भविष्य में उनके बच्चों के बाल काटने की भी पूरी योजना बना रहा है. यह भी पढ़ें: ट्रांसजेंडर पुरुष ने दिया बच्‍चे को जन्‍म, कहा- घर से निकलने पर लोग बहुत भद्दे कमेंट करते थे

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर लोगो द्वारा ट्रोल किए जाने के बाद बार्बर स्माइली वाले इमोजी भेजकर जवाब दे रहा है. वाकई उसने अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए आइडिया तो काफी अच्छा ढूंढ निकाला था, लेकिन उसकी एक गलती के चलते सोशल मीडिया पर उसका मजाक बन गया.