दिन में दो बार गायब हो जाती है यह अजीब सड़क: देखें Video
समंदर की आगोश में समा जाती है सड़क ( Photo credit: YouTube )

फ्रांस. आज के इस दौर में सड़क एक सबसे आसान माध्यम है. दुनिया की 75 फीसदी आबादी सड़क से सफर कर अपने मंजिल को आज भी तय करती है. लेकिन जरा सोचिए अगर आप सड़क पर सफर कर रहे हो और वो अचानक से गायब हो जाए तो कैसा लगेगा. लेकिन आप सोच रहे होंगे की भला कैसे कोई सड़क गायब हो सकती है. फ्रांस में एक सड़क ऐसी है जो दिन दो बार समुद्र की लहरों के आगोश में चली जाती है.

यह सड़क फ्रांस में है जो मेनलैंड को नोइरमौटीयर आइलैंड से जोड़ती है. इस सड़क की लंबाई 4.5 किलोमीटर लंबी है. इस सड़क को 'पैसेज डु गोइस' के नाम से जाना जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी यह सड़क दिन में दो बार समंदर के अंदर 1.3 मीटर तक समा जाती है. इस सड़क को देखने के लिए बड़ी संख्या में यहां सैलानी आते हैं. वैसे तो देखने में यह बड़ा खूबसूरत नजर आता है लेकिन जानलेवा भी है.

'He always been happy' - Enzo Maresca on Cole Palmer, as Liverpool boss Arne Slot is left 'completely surprised' by Chelsea's season
Video Player is loading.
Current Time 0:00
Duration 0:00
Loaded: 0%
Stream Type LIVE
Remaining Time 0:00
 
1x
    • Chapters
    • descriptions off, selected
    • subtitles off, selected

      बता दें कि इस सड़क की खोज साल 1701 में हुई थी. जिसके बाद इस सड़क का फिर से निर्माण कराया गया. आज यह सड़क 4.5 मीटर चौड़ी है. आज यहां ड्राविंग के शौकीन लोग बड़ी संख्या में आते हैं और इस अनोखे सड़क का आनंद लेते हैं.

      img