टायर में फंसा सिर तो बुरी तरह से छटपटाने लगी लोमड़ी, देखें कैसे अधिकारियों ने बचाई उसकी जान (See Viral Pics)
एक लोमड़ी की हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें उसका सिर एक टायर में फंस जाता है, जिसके चलते वो छटपटाने लगती है, तब अधिकारी मसीहा बनकर उसके पास पहुंचते हैं और उसकी जान बचाते हैं. लोमड़ी को रेस्क्यू किए जाने की तस्वीरें कनेक्टिकट राज्य पर्यावरण संरक्षण पुलिस ने फेसबुक पर शेयर की हैं.
Fox Rescue Viral Pics: वैसे तो सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों (Animals) से जुड़े कई हैरतअंगेज और दिलचस्प वीडियो आए दिन वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. कभी जानवर एक-दूसरे का शिकार करते नजर आते हैं तो कभी मुसीबत में पड़े जानवर को रेस्क्यू किए जाने के वीडियो सामने आते हैं. इसी कड़ी में एक लोमड़ी (Fox) की हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि उसका सिर एक टायर में फंस जाता है, जिसके चलते वो छटपटाने लगती है, तब अधिकारी मसीहा बनकर उसके पास पहुंचते हैं और उसकी जान बचाते हैं. लोमड़ी को रेस्क्यू किए जाने की तस्वीरें कनेक्टिकट राज्य पर्यावरण संरक्षण पुलिस (Connecticut State Environmental Conservation Police) ने फेसबुक पर शेयर की हैं.
बताया जाता है कि कनेक्टिकट में अधिकारियों ने टायर में फंसी लोमड़ी को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया. इस फेसबुक पोस्ट के अनुसार, एक लोमड़ी के संकट में फंसे होने की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और टायर के गैप में फंसी लोमड़ी को बचाया. बताया जाता है कि वह एक छोटे से चूहे का पीछा करते हुए टायर में अपना सिर फंसा बैठी. यह भी पढ़ें: Viral Video: प्लास्टिक के डिब्बे में फंसा नन्ही बिल्ली का सिर, बाहर निकलने के लिए तड़पती हुई आई नजर
देखें तस्वीरें-
लोमड़ी को रेस्क्यू किए जाने की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और लोग लोमड़ी की जान बचाने वाले अधिकारियों की सराहना कर रहे हैं. कनेक्टिकट राज्य पर्यावरण संरक्षण पुलिस ने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है- हमारी पहली कॉल में मिस्टर फॉक्स जो एक छोटे से चूहे का पीछा कर रहे थे, उन्होंने खुद को ऐसी स्थिति में फंसा लिया जो उनके लिए अनुकूल नहीं था. आखिरकार हम लोमड़ी को मुक्त कराने में कामयाब हुए.