पक्षी का निवाला बनते-बनते बची मछली, Viral Video में देखें कैसे मौत के मुंह से खुद की बचाई जान
एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मछली पक्षी के मुंह में जाने के बाद भी खुद को बचाने में कमयाब हो जाती है. वीडियो में मछली जिस तरह से मौत को चकमा देती है, उसे देख आप भी दंग रह जाएंगे.
Viral Video: ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि जाको राखे साइयां मार सके न कोय... इसका मतलब यह है कि जिसकी रक्षा स्वंय भगवान करते है उसका मौत भी कुछ नहीं बिगाड़ सकती है. कई बार कुछ इंसान मौत जैसी परिस्थितियों को मात देकर भी बाहर आ जाते हैं. इसका उदाहरण पेश करने वाला वीडियो तेजी से (Viral Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मछली (Fish) पक्षी (Bird) के मुंह में जाने के बाद भी खुद को बचाने में कमयाब हो जाती है. वीडियो में मछली जिस तरह से मौत को चकमा देती है, उसे देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. इस वीडियो को एक्स पर @Rainmaker1973 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके साथ कैप्शन लिखा है- दूसरा मौका हमेशा मिलता है.
शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 12.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने ढेरों प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- मैं दिल से चाहता था कि मछली, पक्षी के मुंह से गिर जाए, जबकि दूसरे ने लिखा है- मछली के स्किल कमाल के हैं. यह भी पढ़ें: Gourami Fish Viral Video: गौरामी मछलियां किस करके करती हैं एक-दूसरे से लड़ाई, नजारा देख लोग खा जाते हैं धोखा
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दलदल वाली जगह में सारस जैसी लंबी गर्दन वाला पक्षी मछली का शिकार करता है. पहले तो वो मछली को चोंच में कसकर पकड़ लेता है, फिर उसे उछालते हुए वो अपने मुंह के भीतर डालने की कोशिश करता है, लेकिन मछली छटपटाने लगती है और बड़ी ही चालकी व सूझबूझ के साथ वो उसके मुंह से निकलकर पानी में गिर जाती है. इस तरह से वो मौत को चकमा देकर अपनी जान बचाने में कामयाब हो जाती है.