जापान. मस्जिद में या फिर घर के पास बने किसी पार्क में हम लोगों को नमाज पढ़ते हुए देखते जरूर हैं. नमाज खुदा की इबादत में हर मुसलमान पढ़ता है. लेकिन अक्सर भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग इतने व्यस्त रहते हैं कि कई उनका नमाज छूट जाती है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि अगर आप मस्जिद नहीं पहुंच पा रहे हैं तो मस्जिद आपके पास खुद चलकर आएगी. फिलहाल ऐसा भारत में नहीं जापान में हो रहा है.
दरअसल, जापान में समर ओलंपिक्स 2020 के मद्देनजर ऐसे मस्जिद को बनाया गया है जिसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाया जा सके. इस चलते-फिरते मस्जिद को मोबाइल मॉस्क का नाम दिया गया है. जापान में समर ओलंपिक्स 2020 का आयोजन होने वाला है, जिसमे बड़ी संख्या में मुस्लिम पर्यटक और खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. ऐसे में मस्जिद की कमी होने के कारण जापान ने यह अनोखा तरीका अपनाया है. ताकि किसी को इबादत करने में कोई दिक्कत न हो.
मोबाइल मोस्क को इस तरह से बनाया गया है कि उसमें नमाजी को कोई कमी न महसूस हो. ट्रक में बने इस मोस्को में कुल जगह करीब 515 स्क्वायर फूट का है. जिसके अंदर बैठकर लगभग कुल 50 लोगों नमाज अदा कर सकते हैं. इसके अलावा ट्रक को मोडिफाइ कर बनाए गए इस मस्जिद में वजू के लिए पानी की व्यवस्था की गई है.