Lion vs Tiger: नन्हे शेर और बाघ के बीच हुई लड़ाई, दोनों की क्यूट फाइट का मजेदार वीडियो हुआ वायरल

बड़े जानवरों की लड़ाई से जुड़े वीडियो तो अक्सर देखने को मिलते रहते हैं, पर इन दिनों तो नन्हे जानवरों की फाइट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा शेर और नन्हा बाघ आपस में लड़ाई कर रहे हैं. दोनों की लड़ाई का क्यूट वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

बाघ और शेर की लड़ाई (Photo Credits: X)

Lion vs Tiger Viral Video: जंगल में रहने वाले जानवरों (Animals) में शेर, बाघ, तेंदुआ और चीता जैसे जानवरों को खूंखार शिकारी माना जाता है, जो पल भर में दूसरे जानवरों को मौत के घाट उतार देते हैं. ऐसे में भी कई बार ऐसे नजारे भी आंखों के सामने आते हैं, जब शेर (Lion) और बाघ (Tiger) आपस में भिड़ जाते हैं, लेकिन दोनों ही ताकतवर होने के नाते एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं. बड़े जानवरों की लड़ाई से जुड़े वीडियो तो अक्सर देखने को मिलते रहते हैं, पर इन दिनों तो नन्हे जानवरों (Baby Animals) की फाइट का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक नन्हा शेर (Baby Lion) और नन्हा बाघ (Baby Tiger) आपस में लड़ाई कर रहे हैं. दोनों की लड़ाई का क्यूट वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके साथ कैप्शन लिखा है- आखिरकार शेर बनाम बाघ का मैच जिसकी सभी को तलाश थी. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Lion Kills Zookeeper Who Raised Him: चिड़ियाघर के जिस संचालक ने जन्म से पाला, हमला करके शेर ने उसी को उतार दिया मौत के घाट

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा बाघ और नन्हा शेर एक-दूसरे के आमने-सामने आ जाते हैं. जिस तरह से बच्चे किसी बात को लेकर आपस में लड़ पड़ते हैं, उसी तरह से ये दोनों नन्हे जानवर भी एक-दूसरे से लड़ने लगते हैं. इस लड़ाई में दोनों एक-दूसरे को पंजों से मारते हैं और पटखनी देने की कोशिश करते हैं. आखिरकार शेर बाघ को पटखनी दे देता है, दोनों की लड़ाई का यह क्यूट वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

Share Now

\