कोरोना से जंग: महाराष्ट्र के नागपुर में पुलिस ने लगाया COVID-19 थीम वाला पुतला, जिले में संक्रमण के कुल 72 मामले
महाराष्ट्र के नागपुर में शांति नगर के पास पुलिस ने एक कोविड-19 थीम वाला पुतला लगाया है, ताकि इस पुतले की मदद से कोरोना वायरस प्रकोप के बीच एहतियाति कदम उठाए जाने के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके. बता दें कि जिले में कोरोना वायरस के सकारात्मक मामलों की संख्या 72 बताई जा रही है.
Coronavirus In Maharashtra: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Outbreak) के बढ़ते मामलों के बीच लगातार लोगों से घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने की अपील की जा रही है. सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) और लॉकडाउन (Lockdown) का पालन ही कोरोना वायरस से बचने का अब तक का सबसे कारगर विकल्प माना जा रहा है, बावजूद इसके लोग लगातार लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते दिख रहे हैं. हालांकि लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. प्रशासन और पुलिसकर्मी लोगों को जागरूक करने और घर पर रहने का संदेश देने के मुहिम भी चला रहे हैं. ऐसा ही नजारा देखने को मिला महाराष्ट्र के नागपुर में, जहां लोगों जागरूक करने के लिए पुलिस ने कोविड-19 थीम वाले पुतले का सहारा लिया है.
महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) में शांति नगर के पास पुलिस ने एक कोविड-19 (COVID-19) थीम वाला पुतला (Effigy) लगाया है, ताकि इस पुतले की मदद से कोरोना वायरस प्रकोप के बीच एहतियाति कदम उठाए जाने के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके. बता दें कि जिले में कोरोना वायरस के सकारात्मक मामलों की संख्या 72 बताई जा रही है.
देखें ट्वीट-
पुलिस ने जो पुलता रास्ते पर लटकाया है, उसके सिर और मुंह को कोरोना वायरस की तरह बनाया गया है. इसके साथ ही पुतले के मुंह पर मास्क भी लगाया गया है, जबकि पुतले के सीने पर स्टे होम लिखा हुआ है. पुलिस इस पुतले के जरिए कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें घरों में रहने का संदेश दे रही है. यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर: महाराष्ट्र में कोविड-19 के 328 नए मामले आए सामने, सबसे ज्यादा मुंबई और पुणे प्रभावित
गौरतलब है कि देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है. शनिवार को महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार, राज्य में 328 नए मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की तादात बढ़कर 3648 हो गई है. शनिवार को कोरोना संक्रमण के नए मामलों में सबसे ज्यादा 184 मुंबई से और 78 पॉजिटिव केस पुणे से दर्ज किए गए हैं.