60 वर्षीय दो बच्चों के पिता ने जॉब के लिए लगाए पुशअप्स, LinkedIn पर मिले नौकरी के कई ऑफर्स

कहते हैं अगर इंसान में कुछ कर गुजरने का ज़ज्बा हो तो उम्र उसके लिए सिर्फ एक नंबर है. 60 वर्षीय पॉल मार्क्स को रिटेल में 40 सालों का अनुभव है. उनकी और उनकी पत्नी ने अप्रैल में अर्थव्यवस्था पर महामारी के प्रभाव के कारण अपनी नौकरी खो दी थी. काफी वक्त से पॉल नौकरी की तलाश में हैं. लेकिन उनकी उम्र की वजह से कोई भी उन्हें नौकरी देने के लिए तैयार नहीं है.

60 वर्षीय दो बच्चों के पिता ने जॉब के लिए लगाए पुशअप्स,  LinkedIn पर मिले नौकरी के कई ऑफर्स
पॉल मार्क्स, (फोटो क्रेडिट्स: यूट्यूब)

कहते हैं अगर इंसान में कुछ कर गुजरने का ज़ज्बा हो तो उम्र उसके लिए सिर्फ एक नंबर है. 60 वर्षीय पॉल मार्क्स (Paul Marks) को रिटेल में 40 सालों का अनुभव है. उनकी और उनकी पत्नी ने अप्रैल में अर्थव्यवस्था पर महामारी के प्रभाव के कारण अपनी नौकरी खो दी थी. काफी वक्त से पॉल नौकरी की तलाश में हैं. लेकिन उनकी उम्र की वजह से कोई भी उन्हें नौकरी देने के लिए तैयार नहीं है. बहुत सारे जॉब इंटरव्यू देने के बाद पॉल बहुत परेशान होने के बाद सूट में पुशअप करते हुए एक  वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो के जरिए पॉल साबित करना चाहते हैं कि 60 साल की उम्र में भी वो बहुत फिट हैं जॉब अच्छी तरीके से कर सकते हैं.

लंकाशायर में पॉल्टन-ले-फेल्ड (Poulton-le-Fylde in Lancashire) के पॉल चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर रह चुके हैं वे भारत, दुबई और स्पेन में काम कर चुके हैं. वायरल वीडियो को अब तक 7 लाख बार देखा जा चुका है. इस वीडियो में दो बच्चों के पिता को सूट पहने हुए पुशअप करते हुए देखा जा सकता है.

देखें वीडियो:

अपने वीडियो में पॉल ने बताया कि ये जरुरी नहीं है कि सभी 60 वर्षीय लोग गार्डनर नही होते या चाय के साथ बैठकर स्पोर्ट्स नहीं देखते. अपने वीडियो में पॉल ने रिक्रूटर्स को अपने कई वर्षों के अनुभव के वैल्यू के बारे में सोचने के लिए कहते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने रिक्रूटर्स से उनसे LinkedIn या फोन पर कांटेक्ट करने के लिए कहा है. LinkedIn पर पॉल के इस वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. कई रिक्रूटर्स ने उन्हें जॉब ऑफ़र भी दिए हैं, जबकि वीडियो डालने से पहले 50 से ज्यादा कंपनियों ने उनका सीवी ठुकरा दिया था.


संबंधित खबरें

VIDEO: पेट्रोल पंप पर गुंडों की दादागिरी! महिला चालक से पैर छूकर मंगवाई माफ़ी, नागपुर के MIDC की शर्मनाक घटना, वीडियो हुआ वायरल

VIDEO: मुरादाबाद में बच्चों के साथ हैवानियत! स्कूल वैन चालक ने सुनसान जगह पर बच्चे की गर्दन दबाई और मारपीट की, वीडियो आया सामने

Nagpur Congress Protest Video: नागपुर असेंबली पर टैक्स कम करने, बिजली बिल की लुट, दिव्यांगो को न्याय के मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने निकाला मोर्चा, सैकड़ो लोग रहे मौजूद

VIDEO: रायपुर के कोर्ट में हंगामा, महिला ने वकील पर फेंक दिया चुना, जमकर हुआ विवाद, वीडियो आया सामने

\