Fact Check: क्या पीएम नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण के लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजे थे 50 करोड़ रुपये? जाने खबर की पूरी सच्चाई
पीएम मोदी के बारे में कहा जा रहा है कि राम मंदिर निर्माण के लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजे थे 50 करोड़ रुपये
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह की खबरे वायरल हो रही हैं. जिन खबरों पर भरोषा कर पाना लोगों को मुश्किल हो जाता है कि कौन सी खबर सच है और कौन से खबर झूठ है. कुछ इसी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बारे में फेसबुक (Facebook) पर एक पत्र वायरल हो रहा है. वायरल पत्र में पीएम मोदी के बारे में लिखा गया है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण (Ram Mandir Construction) के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी को 50 करोड़ रुपये दिए हैं. हालांकि इस पत्र को लेकर पीआईबी की तरफ से स्पष्टीकरण जारी करते हुए इसे फेक करार दिया गया है.
फेसबुक पर वायरल यह पत्र उत्तर प्रदेश के सीएम योगी के नाम से पीएमओ की तरफ से जारी हुआ है. पत्र जारी होने की तारीख 7 अगस्त के साथ ही पत्र के नीचे पीएम मोदी का हस्ताक्षर भी है. पत्र में पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में हिंदू राष्ट्र के एजेंडा और पीएम मोदी को 2022 के शुभकामनाएं देते हुए राम मंदिर के निर्माण के लिए पीएम मोदी की तरफ से उत्तर प्रदेश के सीएम योगी को 50 करोड़ रूपए देने का बात कही गई है. जिस पत्र को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच वायरल करने की बात कही गई है. लेकिन प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (PIB) की तरफ किए गए फैक्ट चेक में इसे फेक करार दिया गया है. यह भी पढ़े: Fact Check: क्या पीएम नरेंद्र मोदी के ऑफिशियल विमान के लक्जरी इंटीरियर की तस्वीर हो रही है वायरल? PIB से जानें ट्विटर पोस्ट में किए जा रहे दावे की सच्चाई
PIB फैक्ट चेक का ट्वीट .
पीआईबी की तरफ से कहा गया है इस तरह का प्रधानमंत्री की तरफ से कोई पत्र जारी नहीं हुआ. पीआईबी की तरफ से किए फैक्ट चेक में यह भी कहा गया है कि इस इस तरह का पत्र जारी कर सिर्फ सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश की जा रही है. वहीं इस फेक पत्र को व्हाट्सएप पर ऑडियो रिकॉर्डिंग के साथ भेज भारतीय मुसलमानों को से कहा गया है कि वे स्वतंत्रता दिवस 2020 के अवसर पर तिरंगा फहराने से रोकें. ऐसे में लेटेस्टली मीडिया आपसे अनुरोध करता है कि इस तरफ की खबरों की सत्यता जांचने के बाद ही सोशल मीडिया पर वायरल करें
Fact check
पीएम मोदी के बारे में कहा जा रहा है कि राम मंदिर निर्माण के लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजे थे 50 करोड़ रुपये ?
प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो के फैक्ट चेक में इसे फेक बताया गया है