नई दिल्ली, 11 दिसंबर. देश में कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप एक तरफ कम नहीं हुआ है. दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों का चलन भी बड़ी तेजी से बढ़ा है. रोजाना कई तरह की खबरें सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होती हैं. ए खबरें कई बार गलत साबित होती हैं. यही कारण है कि पीआईबी की तरफ से समय-समय पर ऐसी खबरों के बारें में सच बताया जाता है जिससे लोग भ्रमित न हो. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक खबर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार (Modi Govt) 'विधवा महिला समृद्धि योजना' के तहत सभी विधवा महिलाओं के बैंक खाते में 5 लाख रुपये की नकद राशि एवं फ्री सिलाई मशीन दे रही है. हालांकि पीआईबी ने जांच कर इसे फेक बताया है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक यूट्यूब वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार 'विधवा महिला समृद्धि योजना' के तहत सभी विधवा महिलाओं के बैंक खाते में 5 लाख रुपये की नकद राशि एवं फ्री सिलाई मशीन दे रही है. हालांकि पीआईबी ने जांच के बाद कहा कि यह फर्जी दावा है. केंद्र सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है. यह भी पढ़ें-Fact Check: सोशल मीडिया पर पीएम नरेन्द्र मोदी का योग करता हुआ ब्लैक एंड व्हाईट वीडियो वायरल? जानें इसका सच
PIB फैक्ट चेक का ट्वीट-
दावा: एक #Youtube वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार 'विधवा महिला समृद्धि योजना' के तहत सभी विधवा महिलाओं के बैंक खाते में 5 लाख रुपये की नकद राशि एवं फ्री सिलाई मशीन दे रही है। #PIBFactcheck: यह दावा फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। pic.twitter.com/hDplDHh9eb
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 10, 2020
वहीं इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. जिसमें दावा किया गया कि जो शख्स योग वीडियो में कर रहा है वो पीएम मोदी हैं. हालांकि पीआईबी ने इस दावे की पड़ताल की और कहा कि योग कर रहा शख्स पीएम मोदी नही बल्कि स्वर्गीय योग गुरु बेलूर कृष्णमाचार सुंदरराजा (बीकेएस) अयंगर हैं.
Fact check
एक Youtube वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार 'विधवा महिला समृद्धि योजना' के तहत सभी विधवा महिलाओं के बैंक खाते में 5 लाख रुपये की नकद राशि एवं फ्री सिलाई मशीन दे रही है।
यह दावा फर्जी है. केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है.