Fact Check: केंद्र सरकार 15 अक्टूबर से नहीं खोलेगी स्कूल और कॉलेज? PIB से जानें वायरल खबर की सच्चाई
भारत में एक तरफ कोरोना महामारी का प्रकोप खत्म नहीं हुआ है. दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर कई ऐसी फर्जी खबरें वायरल होती रहती हैं जो लोगों को भ्रमित करती है. साथ ही फेक खबरों पर पीआईबी फैक्ट चेक की तरफ से बयान भी सामने आता है. जिसमें फर्जी खबरों के बारें में बताया जाता है. बताना चाहते हैं कि आज ही खबर सामने आयी कि देश में स्कूल-कॉलेज 15 अक्टूबर से खुलने वाले हैं.
नई दिल्ली, 8 अक्टूबर. भारत में एक तरफ कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप खत्म नहीं हुआ है. दूसरी तरफ सोशल मीडिया (Social Media) पर कई ऐसी फर्जी खबरें वायरल होती रहती हैं जो लोगों को भ्रमित करती है. साथ ही फेक खबरों पर पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) की तरफ से बयान भी सामने आता है. जिसमें फर्जी खबरों के बारें में बताया जाता है. बताना चाहते हैं कि आज ही खबर सामने आयी कि देश में स्कूल-कॉलेज 15 अक्टूबर से खुलने वाले हैं. बावजूद इसके सोशल मीडिया पर एक चैनल के खबर में स्क्रीनशॉट के जरिए दावा किया गया कि केंद्र सरकार (Modi Govt) ने स्कूल व कॉलेज (School and College) के खोलने को लेकर अपना निर्णय बदल दिया है. हालांकि पीआईबी ने बताया कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है.
ज्ञात हो कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक Morphed तस्वीर में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार अब 15 अक्टूबर से स्कूल व कॉलेज नहीं खोलेगी. पीआईबी ने जांच कर बताया कि यह फेक खबर है. साथ ही मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन ने हाल ही में स्कूल खोलने से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
पीआईबी फैक्ट चेक का ट्वीट-
उल्लेखनीय है कि केंद्र के बाद यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश और पंजाब की सरकारों ने भी अनलॉक-5 को लेकर दिशा-निर्देश जारी किये है. जिसमें राज्यों ने अपने-अपने सूबे में स्कूल और कॉलेज को 15 अक्टूबर से खोलने की इजाजत दी है. इस दौरान कोरोना के नियमों का विशेष रूप से पालन करने के लिए कहा गया है.
Fact check
एक Morphed तस्वीर में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार अब 15 अक्टूबर से स्कूल व कॉलेज नहीं खोलेगी
यह दावा फ़र्ज़ी है. मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन ने हाल ही में स्कूल खोलने से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए हैं.