Fact Check: मुकेश अंबानी के दादा बनने की खुशी में Jio यूजर्स को दिया जा रहा 555 रुपए का फ्री रिचार्ज?
क्या सच में दुनिया के 10 सबसे अमीर कारोबारियों में शुमार मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को पोता होने की खुशी में जियो यूजर्स को मुफ्त रिचार्ज दिया जा रहा है? बीते साल दिसंबर महीने में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दादा बने थे. उनके बेटे आकाश और बहू श्लोका माता-पिता बने थे.
क्या सच में दुनिया के 10 सबसे अमीर कारोबारियों में शुमार मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को पोता होने की खुशी में जियो यूजर्स को मुफ्त रिचार्ज दिया जा रहा है? बीते साल दिसंबर महीने में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दादा बने थे. उनके बेटे आकाश और बहू श्लोका माता-पिता बने थे. लेकिन इस तरह का तब और आज भी कोई ऑफर Reliance Jio की तरफ से नहीं दिया जा रहा है. BHU ने नीता अंबानी को ‘विजिटिंग प्रोफेसर’ बनाने की खबर का खंडन किया
वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है “मुकेश अंबानी के दादा बनने की खुशी में जियो के सभी यूजर्स को 555 रुपए का रिचार्ज फ्री में दिया जा रहा है. मैंने फ्री रिचार्ज पाया, आप भी कर सकते हो. इसके लिए इस लिंक- https://cutt.ly/Nl4narg पर क्लिक करके अपना फ्री रीचार्ज प्राप्त करें. यह ऑफर केवल 30 मार्च 2021 तक ही सिमित है!” हालांकि मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली जियो ने कभी अपने यूजर्स के लिए ऐसे किसी ऑफर की घोषणा नहीं की है. जबकि ऊपर दिया हुआ लिंक भी फर्जी वेबसाइट (jiofreegb.blogspot.com) का है.
उल्लेखनीय है कि जियो ने आक्रामक कीमतों वाले सस्ते डेटा पैक वाले रिचार्ज के साथ टेलिकॉम इंडस्ट्री में तेजी से अपना वर्चस्व स्थापित किया है. जियो ने अपने कम कीमत वाले और अधिक बेनिफिट देने वाले प्लान से एयरटेल, वोडाफोन और बीएसएनएल को कड़ी टक्कर दी है. यही वजह है की वर्तमान में जिओ देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में शुमार हो गया है.
अगर बात करें जियो के रिचार्ज की तो 555 रुपये वाला रिचार्ज जियो यूजर्स का सबसे पसंदीदा रिचार्ज प्लान है. इस बेस्टसेलर प्लान में लंबी वैलिडिटी के साथ सब कुछ मिलता है. फिर वायरल हुई Medanta Hospital के एमडी डॉ नरेश त्रेहन की फेक ऑडियो क्लिप, कोरोना को लेकर बताई गई है कई झूठी बातें
लेटेस्टली अपने पाठकों से अपील करता है कि ऐसे किसी भी फर्जी और लुभावने ऑफर पर विश्वास न करें और किसी को फॉरवर्ड नहीं करें. जनता को सिर्फ कंपनियों के आधिकारिक बयानों या संबंधित कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइटो पर दी हुई जानकारियों पर ही विश्वास करना चाहिए.
Fact check
सभी जियो यूजर्स को मिल रहा है 555 रुपए का फ्री रिचार्ज
यह दावा बिल्कुल झूठा है. रिलायंस जियो ने ऐसे किसी ऑफर की घोषणा नहीं की है.