Fact Check: लॉकडाउन के कारण रेल मंत्रालय करेगा 13 लाख कर्मचारियों की सैलरी में कटौती? जानें सच्चाई

वायरल खबर में दावा किया जा रहा है कि लॉकडाउन के चलते रेल मंत्रालय 13 लाख से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों की सैलरी में कटौती करने की योजना बना रहा है.

कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट और लॉकडाउन (Lockdown) के बीच सोशल मीडिया पर वायरल खबरों की भरमार है. इस बीच एक खबर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि लॉकडाउन के चलते रेल मंत्रालय (Railway Ministry) 13 लाख से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों की सैलरी में कटौती करने की योजना बना रहा है. प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस खबर को झूठा करार दिया है. PIB फैक्ट चेक ने अपने ट्वीट में बताया कि रेलवे कर्मचारियों के वेतन में कटौती की खबर झूठी है. पीआईबी ने इस खबर को महज अफवाह बताया है. सोशल मीडिया पर रेलवे कर्मचारियों के वेतन कटौती का यह दावा सरासर झूठ है.

वायरल खबर में दावा किया गया है कि लॉकडाउन के चलते यात्री ट्रेनें बंद हैं, जिससे रेलवे को भारी नुकसान हो रहा है. ऐसे में रेल मंत्रालय 13 लाख से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन और भत्ते में कटौती करने की योजना बना रहा है. इसके अलावा वायरल पोस्ट में यह भी दावा किया गया कि टीए, डीए समेत ओवरटाइम ड्यूटी के भत्तों को खत्म किया जाएगा. इसके मुताबिक ट्रेन ड्राइवर और गार्ड को ट्रेन चलाने पर प्रति किलोमीटर के हिसाब से मिलने वाला भत्ता नहीं दिया जाएगा. यह भी पढ़ें- Fact Check: क्या पीएम मोदी ने लॉकडाउन के बीच हर व्यक्ति के खाते में 15,000 रुपए जमा करने का किया था वादा? PIB फैक्ट चेक ने बताई इस खबर की सच्चाई.

यहां देखें PIB का ट्वीट-

PIB ने बताया कि रेल मंत्रालय लॉकडाउन के कारण कर्मचारियों के वेतन में कटौती की कोई योजना नहीं बना रहा है. बीते कुछ दिनों से ऐसी खबरें चल रही थीं कि लॉकडाउन के कारण रेल मंत्रालय 13 लाख से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन में कटौती करने की योजना बना रहा है. इन खबरों को रेल मंत्रालय ने सिरे से खारिज कर दिया है. रेल मंत्रालय ने साफ किया है कि कर्मचारियों के वेतन में कटौती की खबरें अफवाह हैं. इन पर यकीन न करें.

गौरतलब है कि देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा हैं. मंगलवार को संक्रमितों की संख्या 18 हजार के पार पहुंच गई.  देशभर में अबतक 18, 601 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इस महामारी से अब तक 590 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 3251 लोग ठीक भी हुए हैं. कोरोना संकट के चलते देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है.

Fact check

Claim

लॉकडाउन के चलते रेल मंत्रालय 13 लाख से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन में कटौती करने की योजना बना रहा है.

Conclusion

यह दावा पूरी तरह झूठा है. रेल मंत्रालय ने ऐसी कोई योजना नहीं बनाई है.

Full of Trash
Clean
Share Now

\