Fact Check: क्या सच में 7 पुरुषों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई कतर की राजकुमारी? जानिए हकीकत

एक पोस्ट में दावा किया गया है कि यूके के एक्सेलसियर लंदन होटल (Excelsior London Hotel) के एक कमरे में सात पुरुषों के साथ कतर (Qatar) की राजकुमारी आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गयी है.

फर्जी पोस्ट (Photo Credit: Twitter)

कोरोना (Coronavirus) संकट के बीच आज कल सोशल मीडिया विशेष रूप से ट्विटर पर कई फर्जी जानकारियां वायरल हो रही हैं. ऐसे ही एक पोस्ट में दावा किया गया है कि यूके के एक्सेलसियर लंदन होटल (Excelsior London Hotel) के एक कमरे में सात पुरुषों के साथ कतर (Qatar) की राजकुमारी आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गयी है. इसकी पुष्टी करने के लिए एक समाचार लेख के साथ तस्वीर भी साझा की गई है.

ट्विटर यूजर्स ने एक समाचार लेख को पोस्ट किया है जिसका शीर्षक "7 पुरुषों के साथ पकड़ी गई कतर की राजकुमारी!" है. इस लेख में दी गई महिला को कतर की राजकुमारी शेख सलवा (Sheikha Salwa) बताया जा रहा है. एक ट्विटर यूजर ने इस फर्जी पोस्ट के साथ लिखा "कतर की राजकुमारी सात पुरुषों के साथ पकड़ी गई. ग्लैड इस्लामिक महिलाएं उठ गई हैं और अपने जन्मसिद्ध अधिकार का इस्तेमाल कर रही हैं? मुझे लगता है कि यह शायद सदियों से महिलाओं को दबाने और उन्हें पुरुषों से नीचा दिखाने की पुरानी परंपरा के कारण हुआ है!” Fact Check: कोरोना के कारण इटली की सड़कों पर क्या सच में फेंकें गए पैसे, जानिए वायरल तस्वीरों की हकीकत

लेटेस्टली की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि कतर की राजकुमारी को लेकर किए गए सारे दावे गलत हैं. वायरल पोस्ट साल 2016 की है. जबकि तस्वीर में दिख रही महिला आलिया अल मज्रुवी (Alia Al Mazrouei) है, जो दुबई (Dubai) स्थित अल मजरु होल्डिंग्स (Al Mazrui Holdings) की मुख्य परिचालन अधिकारी हैं. ना कि कतर की राजकुमारी शेखा सलवा है.

Al ArabyTv Network के पत्रकार ने भी किया सच का खुलासा-

ABP News ने भी सच से उठाया पर्दा-

इसके अलावा इस फर्जी दावे को सच साबित करने के लिए फाइनेंशियल टाइम्स (Financial Times) का सहारा लिया गया है. जबकि हकीकत में फाइनेंशियल टाइम्स ने कभी ऐसी कोई खबर की ही नहीं है. न्यूज़पेपर के रिकॉर्ड में कतर की राजकुमारी के सेक्स स्कैंडल का कही कोई जिक्र नहीं है. यह पूरी तरह से मनगढ़ंत कहानी बनाई गई है.

Share Now

\