पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी बैंक (पीएमसी) (Punjab and Maharashtra Co-operative Bank) के जमाकर्ताओं को अपनी जमा राशि पर ब्याज की मांग पर जमाकर्ता आन्दोलन कर रहे हैं. लेकिन अब तक उन्हें इसका कोई समाधान नहीं मिल पाया है. उनमें से कुछ ने देश के विभिन्न हिस्सों में COVID-19 महामारी के बाद भी विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया. यह भी पढ़ें: Fact Check: वैभव लक्ष्मी योजना के तहत सभी महिलाओं को सरकार द्वारा 4 लाख रुपये का बिजनेस लोन देने का वादा, सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट की जानें सच्चाई
आन्दोलन का पोस्टर टाइम और तारीख के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में ये दावा किया जा रहा है कि मुंबई पुलिस ने 'आम सभा' की अनुमति दे दी है. ये पोस्ट फेस बुक पर तेजी से वायरल होने लगा, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने वायरल हो रहे पोस्ट को फर्जी बताया और ट्वीट कर कहा कि ऐसी कोई अनुमति नहीं दी गई है. उन्होंने लोगों को फेक न्यूज पर भरोसा न करने की बात कही और कोरोना में सावधानी बरतने के लिए कहा है.
देखें वायरल पोस्ट:
Repeating Again.
The Fact.
No permission has been granted for any such mass gatherings. Safety against corona is also amongst our pursuit of safety for Mumbaikars. Kindly do not believe in such rumours nor forward it any further #FactCheck #StayHomeStaySafe #PhysicalDistancing pic.twitter.com/M6nCcTLP2v
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) September 22, 2020
इस फेसबुक पोस्ट का दावा है कि 23 सितंबर को दोपहर 12 बजे आरबीआई फोर्ट के पास होनेवाले विरोध प्रदर्शन का समर्थन करें, उसके बाद इस पोस्ट में एक और खुशखबरी देने का दावा करते हुए कहा कि, इस आन्दोलन के लिए पुलिस लॉ एंड ऑर्डर जॉइंट सीपी द्वारा समर्थन मिल चुका है और अब हम अपने आन्दोलन को पुलिस के फुल सपोर्ट के साथ कर सकते हैं. कृपया 23 सितंबर 2020 को 12 बजे आरबीआई फोर्ट, मुंबई में बड़ी संख्या में शामिल हों. PMCB SHAREHOLDERS और ACCOUNT HOLDERS FORUM " ने पोस्ट पर एक कमेन्ट भी किया है कि, "राज्यसभा में संशोधन पारित किया गया"