Fact Check: लंबे समय तक मास्क के उपयोग से शरीर में हो जाती है ऑक्सीजन की कमी? PIB से जानें वायरल मैसेज का सच

एक मैसेज में दावा किया गया है कि लंबे समय तक मास्क के उपयोग से शरीर में कार्बन डाइऑक्साइड की अधिकता और ऑक्सीजन की कमी हो जाती है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Fact Check: कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच सोशल मीडिया पर लगातार कोविड-19 (COVID-19) को लेकर गलत जानकारियों (False Information) और फेक खबरों (Fake News) को व्यापक तौर पर प्रसारित किया जा रहा है. इसी कड़ी में एक मैसेज में दावा किया गया है कि लंबे समय तक मास्क के उपयोग से शरीर में कार्बन डाइऑक्साइड की अधिकता और ऑक्सीजन की कमी हो जाती है. Fact Check: नाक में नींबू का रस डालने से तुरंत खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस? PIB से जानें वायरल वीडियो में किए जा रहे दावे की सच्चाई.

PIB फैक्ट चेक ने इस वायरल खबर की सत्यता की जांच की. PIB ने बताया कि, "यह दावा फर्जी है. PIB ने अपने फैक्ट चेक में इस दावे को पूरी तरह फर्जी और निराधार बताते हुए कहा, "यह दावा फर्जी है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सही तरीके से मास्क जरूर लगाएं."

PIB का ट्वीट

कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना जरूरी है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते लोग डबल मास्क का उपयोग कर रहे हैं. सावधानी हेतु आप भी डबल मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें और आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें.

हम आपसे अपील करते है कि किसी भी खबर को बिना जांच-पड़ताल के सच न मानें न ही शेयर करें. किसी भी खबर या पोस्ट पर विश्वास करने से पहले उसकी प्रामाणिकता की जांच जरुर कर लें. अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहें.

Fact check

Claim

लंबे समय तक मास्क के उपयोग से शरीर में कार्बन डाइऑक्साइड की अधिकता और ऑक्सीजन की कमी हो जाती है.

Conclusion

यह दावा फर्जी है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सही तरीके से मास्क जरूर लगाएं

Full of Trash
Clean
Share Now

\