Fact Check: क्या माइक्रोचिप रीडर ने वैक्सीन लेने वाली महिला के हाथ में लगाया चिप का पता? जानें वायरल हो रहे TikTok वीडियो का सच
वायरल टिकटॉक वीडियो का स्क्रीनशॉट (Photo Credits: Instagram)

Fact Check: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर जानवरों में इस्तेमाल किए जाने वाले माइक्रोचिप रीडर (Microchip Reader) का उपयोग वैक्सीन (Vaccine) ले चुकी एक महिला के हाथ में चिप (Chip) का पता लगाने के लिए किया गया. वायरल वीडियो (Viral Video) में दावा किया जा रहा है कि माइक्रोचिप रीडर ने महिला के हाथ में चिप का पता लगाया है. पहली बार यह वीडियो टिकटॉक (TikTok) पर दिखाई दिया, जिसे लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ टीके लेने को लेकर सावधान करते हुए प्रसारित किया गया. हालांकि एक फैक्ट चेक वेबसाइट (Fact Check Website) ने इस दावे को खारिज कर दिया है कि माइक्रोचिप रीडर ने टीका लगाने वाली महिला (Vaccinated Woman) के हाथ में चिप का पता लगाया था.

वायरल वीडियो में दो महिलाओं को दिखाया गया है. एक महिला माइक्रोचिप रीडर के साथ नजर आ रही है, जिसका इस्तेमाल पालतू जानवरों के खो जाने की स्थिति में चिप को ट्रैक करने और उनका पता लगाने के लिए किया जाता है. जब माइक्रोचिप रीडर वाली महिला ने दूसरी महिला के दाहिने हाथ को स्कैन किया तो स्कैनर पर नो आईडी फाउंड शब्द दिखाई देता है, फिर वो महिला के उस हाथ (बाएं हाथ) को स्कैन करती है, जिस पर उसे टीका लगाया गया था. उसे स्कैन करते ही स्क्रीन पर नंबर 985141003154180 दिखाई देता है.

देखें वीडियो-

क्लिप से संकेत मिलता है कि माइक्रोचिप रीडर ने महिला के हाथ में एक चिप का पता लगाया, जहां उसे टीका लगाया गया था. सच्चाई का पता लगाने के लिए लीड स्टोरीज, एक फैक्ट चेक पोर्टल ने petmicrochiplookup.org का उपयोग करके विशेष संख्या की जांच की. नतीजों से पता चला कि यह संख्या होम अगेन नामक कंपनी द्वारा बनाई गई माइक्रोचिप की है. यह वही कंपनी है जो वीडियो में दिख रहे पालतू जानवरों के स्कैनर की तरह ही स्कैनर बनाती है. यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या नीदरलैंड ने प्राइमरी छात्रों के लिए भगवद गीता अनिवार्य कर दी थी? जानें वायरल न्यूज का सच

होम अगेन के एक प्रतिनिधि के हवाले से कहा गया है कि माइक्रोचिप नंबर, जिनमें से अधिकांश संख्या 9 से शुरु हो रहे हैं और 15 अंक तक लंबे हैं, इसलिए यह एक माइक्रोचिप नंबर की तरह लगता है, लेकिन यह कहता है कि यह एक असामान्य संख्या है, इसलिए सबसे अधिकांश संभावना है कि यह माइक्रोचिपिंग कंपनियों के एक पूरे समूह से संबंधित है, लेकिन मुझे विशेष रूप से इस माइक्रोचिप के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

फैक्ट चेकिंग पोर्टल ने यह भी पाया कि स्कैनर पर दिखाई देने वाला नंबर अभी तक किसी के लिए रजिस्टर नहीं था. सरल शब्दों में संख्या जानवरों के लिए उपयोग की जानेवाली एक अपंजीकृत चिप से संबंधित है. हालांकि चिप और टीकाकरण के बीच कोई संबंध नहीं है.

Fact check

Fact Check: क्या माइक्रोचिप रीडर ने वैक्सीन लेने वाली महिला के हाथ में लगाया चिप का पता? जानें वायरल हो रहे TikTok वीडियो का सच
Claim :

माइक्रोचिप रीडर ने वैक्सीन लेने वाली महिला के हाथ में चिप का पता लगाया.

Conclusion :

चिप को वैक्सीनेशन से लिंक करने का कोई प्रमाण नहीं है.

Full of Trash
Clean