Fact Check: क्या 73 दिनों में कोविड-19 वैक्सीन 'COVISHIELD' होने वाला है उपलब्ध? सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने बताया सच
हाल ही में कुछ मीडिया हाउस ने दावा किया था कि 73 दिनों में कोविड-19 वैक्सीन कोविशिल्ड उपलब्ध होगी. इन दावों का हवाला देते हुए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने एक बयान जारी कर कहा कि कोविशिल्ड की उपलब्धता को लेकर मीडिया में किए जा रहे वर्तमान दावे और अनुमान पूरी तरह से गलत है.
Fact Check: कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) को लेकर आए दिन कोई न कोई नई खबर सामने आती रहती है. इस बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि कोविड-19 वैक्सीन कोविशिल्ड (COVID-19 vaccine Covishield) 73 दिनों में बाजार में उपलब्ध होगी, जिस पर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) ने रविवार को यह स्पष्ट किया है कि मीडिया में COVISHIELD की उपलब्धता पर किए जा रहे वर्तमान दावे और अनुमान पूरी तरह से गलत हैं. इसके साथ ही यह भी बताया कि केंद्र सरकार ने उन्हें केवल वैक्सीन के निर्माण की अनुमति दी है और भविष्य में इसके उपयोग के लिए भंडार तैयार करने को कहा है. एसएसआई (SII) ने मीडिया रिपोर्ट को गलत और निराधार बताया है.
हाल ही में कुछ मीडिया हाउस ने दावा किया था कि 73 दिनों में कोविड-19 वैक्सीन कोविशिल्ड उपलब्ध होगी. इन दावों का हवाला देते हुए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने एक बयान जारी कर कहा कि कोविशिल्ड की उपलब्धता को लेकर मीडिया में किए जा रहे वर्तमान दावे और अनुमान पूरी तरह से गलत है. वर्तमान में सरकार ने हमें केवल वैक्सीन बनाने और भविष्य में इसके उपयोग के लिए स्टॉकपाइल की अनुमति दी है.
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का ट्वीट
ऑस्फोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के पहलू को कवर करते हुए एसआईआई ने अपने बयान में कहा कि ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन (Oxford-AstraZeneca vaccine) के लिए तीसरे चरण का परीक्षण चल रहा है. जब यह वैक्सीन प्रतिरक्षात्मक और प्रभावोत्पादक साबित होगी, तब एसआईआई इसकी उपलब्धता की आधिकारिक पुष्टि करेगा. यह भी पढ़ें: COVID-19 Vaccine Update: ऑक्सफोर्ड के कोरोना वैक्सीन COVISHIELD का भारत में होगा दूसरे-तीसरे चरण का ट्रायल, DCGI ने एसआईआई को दी मंजूरी
ज्ञात हो कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया वर्तमान में भारत में 17 अलग-अलग जगहों पर अपने वैक्सीन कोविशिल्ड के लिए तीसरे चरण का क्लिनिकल ट्रायल कर रहा है. इनमें चंडीगढ़ स्थित पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (Post Graduate Institute of Medical Education and Research (PGIMER) भी शामिल है.
Fact check
कोविड-19 वैक्सीन कोविशिल्ड 72 दिनों में उपलब्ध होगी.
यह रिपोर्ट फर्जी है, क्योंकि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार ने केवल वैक्सीन निर्माण की अनुमति दी है.