Fact Check: कोरोना संकट के चलते केंद्र सरकार देश में 1 दिसंबर से फिर लगाने जा रही है लॉकडाउन? PIB से जानें वायरल खबर की सच्चाई
भारत में कोरोना वायर महामारी का प्रकोप अभी कम नहीं हुआ है. कोविड-19 से संक्रमित मामले प्रतिदिन सामने आ रहे है. इस महामारी के बीच सोशल मीडिया पर कई फर्जी खबरें लगातार वायरल होती है. इन खबरों से बड़ी तादात में लोग भ्रमित भी होते हैं. फेक खबरों की सच्चाई पीआईबी की तरफ से समय-समय पर बताई जाती है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है.
नई दिल्ली, 13 नवंबर. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का प्रकोप अभी कम नहीं हुआ है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले प्रतिदिन सामने आ रहे है. इस महामारी के बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर कई फर्जी खबरें लगातार वायरल होती है. इन खबरों से बड़ी तादात में लोग भ्रमित भी होते हैं. फेक खबरों (Fake News) की सच्चाई पीआईबी की तरफ से समय-समय पर बताई जाती है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें कहा जा रहे हैं कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार 1 दिसंबर से देश में लॉकडाउन (Lockdown) फिर लगा सकती है. हालांकि पीआईबी ने फैक्ट चेक कर इस खबर को फेक बताया है.
बता दें कि एक मीडिया कंपनी के ट्वीट के जरिए यह दावा किया जा रहा है कि कोरोना के बढ़ते केस को लेकर केंद्र सरकार आने वाले 1 दिसंबर से लॉकडाउन भारत में फिर लगा सकती है. पीआईबी ने इसकी जांच कर इसे फर्जी करार दिया है. साथ ही कहा कि सरकार द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है. यह भी पढ़ें-Fact Check: क्या MSME मंत्रालय लोन देने के लिए प्रोसेसिंग फीस के रूप में मांग रहा है 1000 रुपये, PIB फैक्ट चेक से जानें सच
ANI का ट्वीट-
वहीं केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 44,878 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ ही देश में कोरोना मरीजों की संख्या 87 लाख 28 हजार 795 पहुंच गई है. जबकि 24 घंटे में 547 लोगों की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 28 हजार 688 पहुंच गया है. देश में अब कोरोना के 4 लाख 84 हजार 547 सक्रिय केस हैं. अच्छी खबर यह है कि 81 लाख 15 हजार 580 लोग कोरोना का इलाज कराकर ठीक हुए हैं.
Fact check
केंद्र सरकार देश में 1 दिसंबर से फिर लगाने जा रही है लॉकडाउन?
यह फेक खबर है. सरकार द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है.