Fact Check: COVID-19 से बचने के लिए बेल्जियम में गैर जरूरी SEX गतिविधियों पर लगी रोक? जानें वायरल आर्टिकल की सच्चाई
बेल्जियम में ग्रुप सेक्स हुआ बैन? (Photo Credits: Internet)

इन दिनों कोरोना वायरस (Coronavirus) से संबंधित कई खबरें सोशल मीडिया पर चल रही हैं. किस पर विश्वास करें और किस पर न करें या समझ नहीं आता. कभी-कभी लोग झूठी खबरों को भी सच मान लेते हैं. ऐसे नाज़ुक वक्त पर अफवाहें फैलाने से बचना चाहिए क्योंकि इससे कइयों की ज़िंदगी पर असर पड़ता है. इसी बीच worldnewsdailyreport.com पर प्रकाशित एक आर्टिकल में कहा गया है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए बेल्जियम में गैर ज़रूरी यौन गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है. यह आर्टिकल फेसबुक, व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा है. आर्टिकल में लिखा है कि बेल्जियम की स्वास्थ्य मंत्री मैगी डी ब्लॉक (Belgium Health Minister Maggie De Block) ने तीन या उससे ज्यादा लोगों की गैर ज़रूरी यौन गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है, जिससे कोरोना वायरस ना फैले. आर्टिकल में मैगी डी ब्लॉक का बयान इस्तेमाल करते हुए लिखा गया है- '' बेल्जियम पूरी दुनिया का नहीं तो कम से कम यूरोप की तो बीयर पीने वालों और ग्रुप सेक्स की राजधानी है. एक देश के तौर पर हमें ऐसी स्थिति का सामना करना होगा.''

आर्टिकल में आगे लिखा है- '' यह सिर्फ इंसान से इंसान के यौन गतिविधियों के लिए है, इंसाने से जानवर के यौन गतिविधि के लिए नहीं है.'' आर्टिकल में यह भी कहा गया है कि मैगी डी ब्लॉक ने सिंगल या दो लोगों के बीच की यौन गतिविधि पर रोक नहीं लगाई है. आपको बता दें कि यह पूरा आर्टिकल फर्ज़ी है. यह आर्टिकल World News Daily Report पर आई है, जिसकी टैगलाइन है- "where facts don't matter'' यानि '' जहां तथ्य माएने नहीं रखते.'' यह वेबसाइट व्यंग्य भरे आर्टिकल छापने का दावा करती है.

यह भी पढ़ें: Fact Check: COVID-19 कर्फ्यू के दौरान मुंबई में जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकाने खोलने के लिए तय किया गया टाइम? पुलिस कमिश्नर ने ट्वीट कर बताया सच

इस वेबसाइट के डिस्कलेमर में लिखा है- '' इस वेबसाइट में अधूरी जानकारियां, अशुद्धियां, स्पेलिंग की गलतियां भी हो सकती हैं. World News Daily Report या मैनेजमेंट से जुड़ा कोई भी शख्स किसी भी समय बिना किसी नोटिस के वेबसाइट के कंटेट में बदलाव कर सकता है.''