Viral Video: उत्तराखंड में उफनती नदी में फंसा हाथी, वायरल वीडियो में देखें कैसे गजराज ने सूझ-बूझ से बचाई अपनी जान
भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से जूझ रहे उत्तराखंड से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें बाढ़ के चलते उफनती नदी के बीच फंसा हाथी अपनी जिंदगी बचाने के लिए जद्दोजहद करता दिख रहा है. हालांकि वो अपनी सूझ-बूझ के चलते अपनी जान बचाने में कामयाब हो जाता है.
Viral Video: देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) में भारी बारिश (Rain), बाढ़ (Flood) और भूस्खलन (Landslide) के कारण न सिर्फ आम जनजीवन प्रभावित हुआ है, बल्कि इसका जानवरों पर भी खासा असर देखने को मिल रहा है. भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से जूझ रहे उत्तराखंड से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें बाढ़ के चलते उफनती नदी के बीच फंसा हाथी (Elephant) अपनी जिंदगी बचाने के लिए जद्दोजहद करता दिख रहा है. हालांकि वो सूझ-बूझ के चलते अपनी जान बचाने में कामयाब हो जाता है. दरअसल, जंगली जानवरों के पास प्राकृतिक आपदा में खुद को सुरक्षित रखने की क्षमता और कला मौजूद होती है. हाथी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसे भारतीय वन सेवा अधिकारी सुरेंद्र मेहरा (Surender Mehra) ने शेयर किया है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए आईएफएस सुरेंद्र मेहरा ने लिखा है- जब हाथी उफनती नदी में फंस गया, लेकिन आखिरकार वो जंगलों को पार कर गया. 19 अक्टूबर को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 7.6K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे अब तक 79 लोगों ने रीट्वीट और 310 लोगों ने लाइक किया है. यह भी पढ़ें: Viral Pic: मां से मिलने के बाद बिछड़े हुए नन्हे हाथी ने तमिलनाडु के वन अधिकारी को लगाया गले, दिल जीतने वाली तस्वीर वायरल
देखें वीडियो-
करीब 1 मिनट 13 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा हाथी उत्तराखंड में उफनती नदी के बीच फंसा हुआ है और वो खुद को बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहा है. दरअसल, यह हाथी गौला नदी के जल प्रलय और एक टापू के बीच फंसा है. आखिरकार वो अपनी सूझ-बूझ का परिचय देते हुए अपनी जान बचाने में कामयाब हो जाता है. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद खुद को सुरक्षित रखने के लिए हाथी द्वारा अपनाए गए तरकीब की खूब सराहना कर रहे हैं.