भीड़ को देख डरकर भागने लगा हाथी, लोगों ने दूर तक किया गजराज का पीछा (Watch Viral Video)

एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों की भारी भीड़ एक हाथी का पीछा करते दिख रही है और हाथी उनसे बचने के लिए तेजी से भागता हुआ नजर आ रहा है. विचलित कर देने वाली इस घटना के वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुधा रामेन ने ट्विटर पर शेयर किया है और इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है.

हाथी का लोगों ने किया पीछा (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: सोशल मीडिया पर हाथियों (Elephants) के अनगिनत वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो कई बार देखने में काफी मनमोहक होते हैं और हमारे दिल को सुकून पहुंचाते हैं. वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी सामने आते हैं, जिन्हें देख मन विचलित हो जाता है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें लोगों की भारी भीड़ एक हाथी (Elephant) का पीछा करते दिख रही है और हाथी उनसे बचने के लिए तेजी से भागता हुआ नजर आ रहा है. विचलित कर देने वाली इस घटना के वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुधा रामेन (Sudha Ramen) ने ट्विटर पर शेयर किया है और इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है.

इस वीडियो के साथ सुधा रामेन ने कैप्शन लिखा है- शब्द नहीं है!! आश्चर्य है कि यहां कौन जानवर है. इस छोटे से वीडियो को अब तक 7.1K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 143 लोगों ने रीट्वीट और 435 लोगों ने लाइक किया है. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स ने इसकी निंदा करते हुए कहा है कि शर्म करो… सिर्फ मजाक के लिए एक मासूम हाथी को लोग परेशान कर रहे हैं. जबकि एक अन्य यूजर ने इसे पशु क्रूरता बताया है. यह भी पढ़ें: जब जंगल सफारी के दौरान जीप के पीछे पड़ गए गजराज, Viral Video में देखें पर्यटकों ने कैसे हाथी से बचाई अपनी जान

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी भारी भीड़ को देख तेजी से सड़क पर भाग रहा है और लोग दौड़कर उसका पीछा करते नजर आ रहे हैं. वीडियो को स्थानीय लोगों के एक समूह द्वारा रिकॉर्ड किया गया था, जिसमें बैकग्राउंड में उनके हंसने की आवाज भी सुनी जा सकती है. इस बेजुबान जानवर को बेवहजह लोगों द्वारा परेशान किए जाने की इस घटना की सोशल मीडिया यूजर्स ने कड़ी निंदा की है.

Share Now

\