कुत्ते को सामने देख बत्तख ने की मरने की जबरदस्त एक्टिंग, अगले ही पल हुआ कुछ ऐसा... Viral Video देख ठहाके लगाकर हंस पड़ेंगे आप
सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप ठहाके लगाकर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. दरअसल, एक कुत्ता बत्तख को पकड़ने जाता है, लेकिन उसकी पकड़ से बचने के लिए कुत्ते को सामने देखते ही बत्तख मरने की जबरदस्त एक्टिंग करने लगती है. कुछ देर बाद ऐसा कुछ होता है, जिसे देखकर आप चाहें तो भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
Viral Video: आपने फिल्मी कलाकारों (Film Actors) को तो पर्दे पर जबरदस्त एक्टिंग करते हुए देखा है, लेकिन क्या आपने असल ज़िंदगी में किसी पशु-पक्षी को एक्टिंग (Acting) करते देखा है? यूं तो कहा जाता है कि जब किसी की जान पर बन आती है तो खुद को बचाने के लिए वो कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाता है, भले ही उसे उस स्थिति में मरने की एक्टिंग ही क्यों न करनी पड़ी. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही अनोखा वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर आप ठहाके लगाकर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. दरअसल, एक कुत्ता (Dog) बत्तख (Duck) को पकड़ने जाता है, लेकिन उसकी पकड़ से बचने के लिए कुत्ते को सामने देखते ही बत्तख मरने की जबरदस्त एक्टिंग करने लगती है. कुछ देर बाद ऐसा कुछ होता है, जिसे देखकर आप चाहें तो भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- टॉनिक गतिहीनता एक ऐसा व्यवहार है, जिसमें कुछ जानवर स्पष्ट रूप से अस्थायी तौर पर लकवाग्रस्त हो जाते हैं और बाहरी उत्तेजनाओं के प्रति अनुत्तरदायी हो जाते हैं. इसे एक शिकारी विरोधी व्यवहार माना जाता है. दिखावे के बावजूद टॉनिक गतिहीनता के दौरान जानवर सचेत रहता है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 10.4k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: मां की निगरानी में पानी के भीतर लुकाछुपी का खेल सीखते दिखे नन्हे बत्तख, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- इसे तो किसी मूवी में काम मिलना चाहिए. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- इस बत्तख को तो ऑस्कर मिलना चाहिए. वीडियो में एक बत्तख और एक कुत्ता नजर आ रहे हैं. डॉग, बत्तख के एकदम पास में खड़ा है और वो जैसे ही बत्तख को सूंघने के बाद यहां-वहां देखता है, वैसे ही मरने की एक्टिंग कर रही बत्तख अचानक से उठती है और वहां से फुर्र हो जाती है. मरने की एक्टिंग कर रही बत्तक की इस हरकत ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है.