बेंगलुरु में ड्राई डे? कर्नाटक के कई इलाकों में धारा 144 लागू होने को लेकर ट्विटर यूजर ने किया सवाल तो पुलिस ने दिया ये जवाब

नागरिकता संशोधन कानून 2019 और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर कर्नाटक के कई हिस्स्सों में धारा 144 लागू की गई है. बेंगलुरु में धारा 144 गुरुवार सुबह 6 बजे से शुरू होकर 21 दिसंबर की मध्यरात्रि तक तीन दिनों तक लागू रहेगी.

ड्राई डे को लेकर शख्स ने किया सवाल तो बेंगलुरु पुलिस ने दिया ये जवाब (Photo Credits: Pixabay)

नागरिकता संशोधन कानून 2019 (Citizenship Amendment Act 2019) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर कर्नाटक (Karnataka) के कई हिस्स्सों में धारा 144 (Section 144) लागू की गई है. बेंगलुरु (Bengaluru) में धारा 144 गुरुवार सुबह 6 बजे से शुरू होकर 21 दिसंबर की मध्यरात्रि तक तीन दिनों तक लागू रहेगी. धारा 144 के तहत जनसभा करने या चार से अधिक लोगों के एकत्रित होने या जुलूस निकालने पर रोक है. वहीं, मंगलुरु (Mangaluru) में प्रतिबंध (Restrictions) गुरुवार सुबह से शनिवार आधी रात तक दो दिनों के लिए होगा.

बहरहाल, धारा 144 व अन्य संबंधित जानकारियों को लेकर बेंगलुरु सिटी पुलिस (Bengaluru City Police) ट्वीट कर रही है. इस बीच, एक उत्सुक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर पूछा कि क्या 19 दिसंबर के दिन ड्राई डे (Dry Day) होगा. मजेदार बात तो यह है कि उस शख्स को पुलिस की तरफ से जवाब भी मिला. यह भी पढ़ें- धारा 144 और कर्फ्यू के बीच में क्या है अंतर? यहां दूर करें अपना कन्फ्यूजन.

बेंगलुरु सिटी पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल उस शख्स को जवाब देते हुए लिखा, 'सबकुछ सामान्य चलेगा'. दरअसल, बेंगलुरु सिटी पुलिस ने ट्वीट कर बताया था कि पूरे शहर में धारा 144 लागू है. शिक्षण संस्थान, बैंक और मार्केट सब सामान्य रूप से चलेंगे. सभी परिवहन सेवाएं हमेशा की तरह गुरुवार को भी उपलब्ध होंगी.

ट्विटर यूजर ने किया सवाल:

बेंगलुरु सिटी पुलिस के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए ट्विटर यूजर सौविक चक्रवर्ती ने लिखा, 'क्या गुरुवार को ड्राय डे होगा?' बेंगलुरु सिटी पुलिस से जवाब मिलने के बाद सौविक चक्रवर्ती ने ट्वीट कर लिखा, 'थैंक यू सर, आपने मेरा दिन बना दिया.'

जवाब मिलने की खुशी:

बताते चलें कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में भी 21 दिसंबर की मध्यरात्रि तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. दक्षिण कन्नड़ जिले के उपायुक्त सिंधू बी रूपेश ने कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पूरे जिले में ही निषेधाज्ञा लागू कर दी.

Share Now

\