Nagpur Shocker: आर्मी अफसर ने शराब के नशे में 30 लोगों को कार से कुचला, लोगों ने पकड़कर पीटा; VIDEO वायरल
Photo- @Priyankakaul13/X

Nagpur Car Accident: महाराष्ट्र के नागपुर जिले से रविवार रात एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि सेना में तैनात एक अफसर ने नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए करीब 25 से 30 लोगों को कुचल दिया. गुस्साई भीड़ ने आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना रात करीब 8:30 बजे रामटेक के नागरधन इलाके के दुर्गा चौक के पास हुई. आरोपी की पहचान 40 वर्षीय हर्षपाल महादेव वाघमारे के रूप में हुई है, जो असम में भारतीय सेना में तैनात है. वह चार दिन की छुट्टी पर अपने गांव आया था.

पुलिस के मुताबिक, वाघमारे अपनी कार से हमलापुरी की ओर जा रहा था. इसी दौरान उसने नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार कार लोगों को रौंदती चली गई.

ये भी पढें: Nitin Gadkari House Bomb Threat: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर घर को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने कॉल करने वाले को दबोचा

सेना के अफसर ने कार से 30 लोगों को मारी टक्कर

(चेतावनी: विचलित करने वाले दृश्य, दर्शक अपने विवेकानुसार देखें)

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया?

चश्मदीदों के अनुसार, आरोपी की कार इतनी तेज थी कि लोग संभल भी नहीं पाए और कई लोग इसकी चपेट में आ गए. कार अंत में पलट कर एक नाले में गिर गई. हादसे से गुस्साए लोगों ने आरोपी को नाले से खींचकर बाहर निकाला और उसकी पिटाई कर दी.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी के चेहरे से खून बह रहा है और वह भीड़ से खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है.

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

सूचना मिलते ही रामटेक पुलिस मौके पर पहुंची और वाघमारे को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने बताया कि फिलहाल उसकी हालत स्थिर है और उसके खिलाफ लापरवाही, शराब पीकर गाड़ी चलाने और लोगों की जान खतरे में डालने जैसी धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि यदि पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो मामला और बिगड़ सकता था. अब सवाल ये उठता है कि क्या एक जिम्मेदार सेना अफसर से ऐसी लापरवाही की उम्मीद की जा सकती है?