जब भी वफादारी की बात होती है तो कुत्तों की मिसाल दी जाती है. इस बात को एक बार फिर एक कुत्ते ने सच साबित किया है. जब आप इस वीडियो को देखेंगे तो आपकी आंखे भी नम हो जाएंगी और बोल उठेंगे कि सच में यही है इंसान का सबसे वफादार दोस्त. एक छोटी सी बच्ची की गेंद तालब में चली गई. पानी की गहराई से अंजान मासूम बच्ची तलाब के पास जाती है और गेंद निकालने के लिए आगे बढ़ती है. लेकीन उसी दौरान बच्ची के पीछे उसका वफादार कुत्ता खड़ा था.
बच्ची की जान बचाने का यह हैरान कर देने वाला 16 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. Physics-astronomy.org अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है. इसे देखने के बाद कई लोग भावुक हो उठेंगे. जरा आप भी देखें कैसे बच्ची को बचाके फिर पानी में जाकर गेंद वापस लाता है और बच्ची को देता है.
यह भी पढ़ें:- खूंखार चीते और कुत्तों के बीच जब हुई भयंकर लड़ाई, उसके बाद जो हुआ...देखें VIDEO
गौरतलब हो कि कुत्ता इंसान का सबसे पुराना और वफादार पालतू जानवर माना जाता है. कुत्तों और इंसानों के बीच यह संबंध बहुत पुराना है. कई कुत्तों ने अपने मालिक की रक्षा में जान गंवा दी तो कईयों दुश्मनों की जान ले ली. शायद यही कारण है कि आज भी इंसान इन्हें अपने घर में पालना और परिवार के रक्षा की जिमेदारी सौंपते हैं.