Man Watches Bigg Boss, Avatar During Brain Surgery: 'बिग बॉस', 'अवतार' मूवी देखता रहा शख्स और डॉक्टरों ने की ब्रेन सर्जरी, आपको हैरान कर देगा ये Video
आंध्र प्रदेश के एक व्यक्ति का हैरान कर देने वाला किस्सा सामने आया है जिसे देखकर हर कोई दंग है. यहां एक 33 वर्ष के आदमी ने अपनी ब्रेन सर्जरी के दौरान खुद को जगाए रखने के लिए रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' और हॉलीवुड फिल्म 'अवतार' देखी.
Man Watches Bigg Boss, Avatar During Brain Surgery: आंध्र प्रदेश के एक व्यक्ति का हैरान कर देने वाला किस्सा सामने आया है जिसे देखकर हर कोई दंग है. यहां एक 33 वर्ष के आदमी ने अपनी ब्रेन सर्जरी के दौरान खुद को जगाए रखने के लिए रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' और हॉलीवुड फिल्म 'अवतार' देखी. ये मामला आंध्र प्रदेश के गुंटूर का है जहां उस व्यक्ति दिमाग की एक बेहद नाजुक सर्जरी की जानी थी.
इसके लिए सर्जरी के दौरान उस शख्स को जगाए रखना बेहद जरूरी थी. ऐसे में डॉक्टरों ने तरकीब निकाली और उसे 'बिग बॉस' और हॉलीवुड फिल्म 'अवतार' दिखाकर सर्जरी पूरी की. ये सर्जरी 33 वर्षीय वारा प्रसाद पर ब्रिंदा न्यूरो सेंटर में की गई.
देखें ये वीडियो:
पूरी सर्जरी के दौरान वारा प्रसाद को जगाए रखा गया. एक तरफ जहां डॉक्टर उनके दिमाग से ट्यूमर निकाल रहे थे वहीं वारा प्रसाद बिग बॉस और अवतार मूवी का आनंद ले रहे थे. इससे पहले साल 2016 में भी वारा प्रसाद की हैदराबाद में सर्जरी कराई गई थी लेकिन वो पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो सके थे.
इस सर्जरी को गुंटूर के गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल के डॉक्टर बीएफ श्रीनिवास रेड्डी, डॉक्टर शेषाद्री शेखर (न्यूरोसर्जन), और डॉक्टर त्रिनाध (एनेस्थेटिस्ट) ने मिलकर. सर्जरी के बाद मरीज को शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.