Rajasthan के पिपलेश्वर महादेव मंदिर में पुजारी के साथ रात में चीते सोते हैं? इंटरनेट पर वायरल वीडियो का जानें सच
सोशल मीडिया बहुत ही मजेदार जगह है, यहां ऐसे कई वीडियो और तस्वीरें पोस्ट की जाती हैं जो हैरान कर देते हैं. अब तक आपने सुना होगा कि जंगली जानवर इंसानों के दुश्मन होते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे.
सोशल मीडिया बहुत ही मजेदार जगह है, यहां ऐसे कई वीडियो और तस्वीरें पोस्ट की जाती हैं जो हैरान कर देते हैं. अब तक आपने सुना होगा कि जंगली जानवर इंसानों के दुश्मन होते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे. ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में चीते का परिवार रात में एक पुजारी के साथ सोता हुआ दिखाई दे रहा है. ये वीडियो राजस्थान के एक गांव सिरोही का है. यहां पीपलेश्वर महादेव मंदिर है, यहां पर रात को पुजारी के पास आकर चीता परिवार रहता है. सरकारी वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट को जब यह पता लगा तो उन्होंने वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए. पुजारी और चीजों के बीच प्यार का यह दृश्य बहुत ही सुंदर है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स सो रहे होते हैं, इस दौरान एक चिता आता है और उनसे सटकर सो जाता है. शख्स भी उसे छोटे बच्चे की तरह सहलाते हुए सुला लेते हैं. उस चीते को देखकर दूसरा चिता भी आता और और उनसे चिपकर सो जाता है. वीडियो में तीन चीते दिखाई दे रहे हैं. जिनमें से एक बच्चा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: जन्म के फौरन बाद लड़खड़ाते कदमों से चलने की कोशिश करता दिखा नवजात हाथी, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल
देखें वीडियो:
वायरल वीडियो वास्तविक है, लेकिन यह राजस्थान से नहीं है, और क्लिप में दिखाई दे रहा शख्स कोई पुजारी नहीं है, बल्कि एक दक्षिण अफ्रीकी पशु प्रेमी, डॉल्फ सी वोल्कर (Dolph C Volker) है. उन्होंने अपने YouTube चैनल पर 2015 में ये वीडियो शेयर किया था. वीडियो डिस्क्रिप्शन के अनुसार, क्लिप में चीता नस्ल और चीता एक्सपीरियंस, दक्षिण अफ्रीका स्थित चीता प्रजनन केंद्र में पैदा हुए थे. उन्होंने बताया कि जब सोने की बात आती है तो जानवर घर की बिल्लियों की तरह होते हैं. आप देख सकते हैं वे ठंडे फर्श के बजाय गर्म बिस्तर पर सोना चाहते हैं.
ऑरिजिनल वीडियो:
सोशल मीडिया पर जो दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो राजस्थान के पिपलेश्वर महादेव मंदिर का है वो गलत है. अब जब आप सच्चाई जान चुके हैं हैं, तो आगे बढ़ें और इसे दूसरों के साथ साझा करें और हर किसी को मनुष्यों के साथ चीतों के इस स्नेह से आगाह कराएं.