Did PM Narendra Modi Shave His Head, Beard and Mustache: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का अहमदाबाद में इलाज के दौरान 100 साल की उम्र में 30 दिसंबर को निधन हो गया. मां के निधन के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली से हमदाबाद पहुंचकर अंतिम संस्कार किया. मां के अंतिम संस्कार के बाद प्रधानमंत्री का सोशल मीडिया पर सिर, दाढ़ी और मूंछें मुंडवाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल फोटो को लेकर दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार अपनी मां के आगे के कर्मकांड के लिए मुंडन कराया है. बताना चाहेंगे कि हिंदू धर्म में मृत्यु के बाद पार्थिव शरीर के दाह संस्कार के बाद भी मुंडन करवाया जाता है. जिसके बाद कर्मकांड किया जाता है.
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने प्रधानमंत्री के सिर, दाढ़ी और मूंछें मुंडवाने वाले फोटो शेयर किया है. ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, "प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपनी मां के लिए सभी रस्में हिंदू परंपराओं के अनुसार बहुत ही सरल तरीके से निभाईं और बाद में उन्होंने अपना सिर मुंडन करवाया जो सभी हिंदुओं द्वारा किया जाता है असली बेटे को सलाम. यह भी पढ़े: PM Modi Mother Passed Away: मां हीराबेन मोदी के निधन पर भावुक हुए पीएम मोदी, सौंवें जन्मदिन की मुलाकात को किया याद
वायरल फोटो:
Prime Minister Modi ji performed all the rituals for her mother according to the Hindu traditions in a very simple way and afterwards he got his head shaved (mundan)which is done by all Hindus
Hats off to the real son.
We are proud to have such a leader pic.twitter.com/cfzigfNnXC
— 💝🌹💖jaggirmRanbir💖🌹💝 (@jaggirm) January 1, 2023
वहीं सोशल मीडिया पर एक दूसरे ट्विटर यूजर ने लिखा, कि देश के यशस्वी प्रधानमन्त्री माo मोदी जी ने सभी रस्मे निभाई सादगी से अपनी समाज के रीति_रिवाजों के अनुसार ही अपनी माता जी का अंतिम संस्कार एवं आज मुंडन यानी पानीधाम भी किया. वाह रे भारत मां के सच्चे सपूत.
वायरल फोटो:
देश के यशस्वी प्रधानमन्त्री माo मोदी जी ने सभी रस्मे निभाई सादगी से अपनी समाज के रीति_रिवाजों के अनुसार ही अपनी माता जी का अंतिम संस्कार एवं आज मुंडन यानी पानीधाम भी किया l
वाह रे भारत मां के सच्चे सपूत 🙏 pic.twitter.com/0GO3wnucUL
— Baijnath kumar gupt (@baijnathgupt) January 2, 2023
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का इस तरह की तस्वीर जरूर वायरल हो रही है. लेकिन यह तस्वीर फर्जी है. संबंधित की-वर्ड्स से खोजने पर, ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जो वायरल दावे को सच साबित करें. हालांकि तथ्य-के जांच के दौरान, संपादित तस्वीर के समान एक तस्वीर सामने आई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तस्वीर 15 दिसंबर, 2017 को ली गई थी, जब प्रधानमंत्री संसद के शीतकालीन सत्र में शामिल हुए थे. उस समय की तस्वीर है. जिस तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है.