VIDEO: ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय ने ईरान पर हमले को लेकर ट्रंप को लताड़ा? जानें वायरल वीडियो की असली सच्चाई

Fact Ckeck: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ईरान हमले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. वीडियो में राजा चार्ल्स को यह कहते हुए दिखाया गया, "जब डोनाल्ड ट्रंप कहते हैं कि ईरान का सफाया हो जाएगा...जब जनरल बंकर बस्टर और फायरपावर की बात करते हैं...और जब इजरायल का आसमान बदले की चिंगारी से चमकता है...तो मैं चुप नहीं रह सकता. मिस्टर ट्रंप, यह मिसाइलों का खेल नहीं है, यह लाखों लोगों का भविष्य है..."

यह वीडियो X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया गया और रिपोर्ट लिखे जाने तक इसे 18 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका था. लेकिन सवाल यह है कि क्या यह वीडियो असली है?

ये भी पढें: Fact Check: क्या समाजवादी पार्टी ‘नेताजी स्मारक’ के नाम पर ऑनलाइन चंदा मांग रही है? जानिए वायरल दावे का असली सच

वायरल हो रहा AI जनरेटेड वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Cat 🐱 lady (@cat123_lady)

यहां देखें असली वीडियो

वायरल वीडियो की सच्चाई जानें

जांच में सामने आया कि यह वीडियो असली नहीं है, बल्कि AI (Artificial Intelligence) की मदद से तैयार किया गया है. वीडियो में किंग चार्ल्स के होंठों की हरकत और उनके बोले गए शब्द आपस में मेल नहीं खाते, जिससे साफ होता है कि यह डिपफेक वीडियो है.

असली वीडियो कहां से मिला?

असली वीडियो Fox News के यूट्यूब चैनल पर 9 सितंबर 2022 को अपलोड किया गया था. इस वीडियो में किंग चार्ल्स ने अपनी मां क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर ब्रिटिश जनता को संबोधित किया था. पूरी स्पीच में कहीं भी ईरान, अमेरिका या ट्रंप का कोई जिक्र नहीं है.

AI से तैयार किया गया है वीडियो

यह वायरल वीडियो पूरी तरह से फर्जी है और AI से तैयार किया गया है. इसका मकसद लोगों को भड़काना और भ्रम फैलाना हो सकता है. इसलिए सोशल मीडिया पर किसी भी वीडियो को देखकर तुरंत यकीन न करें, पहले उसकी सच्चाई जरूर जांचें.