Dhruv Rathee: पैरोडी अकाउंट से फर्जी खबर फैलाने के आरोपों पर बोले ध्रुव राठी, कहा- मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं

यूट्यूबर ध्रुव राठी ने पैरोडी अकाउंट से फर्जी खबर फैलाने के आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने 'एक्स' पर टाइम्स ऑफ इंडिया के अखबार का एक कटिंग शेयर करते हुए लिखा कि आपके अखबार का पहला पन्ना मेरे बारे में फर्जी खबर क्यों फैला रहा है?

Credit- FB

Dhruv Rathee: यूट्यूबर ध्रुव राठी ने पैरोडी अकाउंट से फर्जी खबर फैलाने के आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने 'एक्स' पर टाइम्स ऑफ इंडिया के अखबार का एक कटिंग शेयर करते हुए लिखा कि आपके अखबार का पहला पन्ना मेरे बारे में फर्जी खबर क्यों फैला रहा है? अपनी आंखों से देखिए कि यह कथित पोस्ट किसी बेतरतीब पैरोडी ट्विटर अकाउंट द्वारा किया गया है. मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है.

बता दें, महाराष्ट्र की साइबर पुलिस ने ध्रुव राठी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोप है कि एक पैरोडी अकाउंट ने X पर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी के बारे में एक झूठा संदेश पोस्ट किया था.

पैरोडी अकाउंट से फर्जी खबर फैलाने के आरोपों पर ध्रुव राठी ने दी प्रतिक्रिया

ये भी पढ़ें: Case On Dhruv Rathi: यूट्यूबर ध्रुव राठी के खिलाफ पुलिस का एक्शन! पैरोडी अकाउंट से फैली फर्जी खबर ने खड़ा किया बवाल!

राज्य साइबर विभाग के मुताबिक, @dhruvrahtee हैंडल वाले अकाउंट ने X पर दावा किया था कि बिरला की बेटी बिना परीक्षा दिए ही संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा पास कर गई है. इस अकाउंट के X बायो में लिखा है कि यह फैन और पैरोडी अकाउंट है और यह @dhruv_rathee के असली अकाउंट से जुड़ा नहीं है. किसी की नकल नहीं की जा रही है. यह अकाउंट पैरोडी है.

Share Now

\