Desi Jugaad Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में जहां लोग जानवरों के वीडियो देखना पसंद करते हैं तो वहीं क्रिएटिविटी वाले वीडियो भी लोगों को खूब भाते हैं. आए दिन देसी जुगाड़ के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) होते हैं, जिन्हें देख लोग उस जुगाड़ को बनाने वाले की सराहना करने से खुद को नहीं रोक पाते हैं. इसी कड़ी में देसी जुगाड़ का एक जबरदस्त वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. वीडियो में एक शख्स घास काटने की मशीन (Grass Cutting Machine) से अपने सिर के बाल कटवाते (Hair Cutting) हुए नजर आ रहा है. इस वीडियो को देख लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है और वो काफी हैरत में पड़ गए हैं.
वीडियो को इंस्टाग्राम पर desi_swaad0 नाम के पेज द्वारा शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1.5 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. हालांकि यह वीडियो पिछले साल अप्रैल महीने में शेयर किया गया था, लेकिन यह एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रहा है. लोग इस पर अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- जुगाड़ तो कई देखे लेकिन ऐसा जुगाड़ कभी नहीं देखा. वहीं एक अन्य ने लिखा है- भाई ऐसे कौन बाल कटवाता है. यह भी पढ़ें: Desi Jugad Video: किसान ने किया गजब का देसी जुगाड़, बाइक का इस्तेमाल कर पौधों से ऐसे अलग की मूंगफलियां, देखें वीडियो
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बड़े ही आराम से बैठकर घास काटने की मशीन से अपने बाल कटवा रहा है. घास काटने की मशीन से बाल कटवाते समय उसे जरा सा भी डर नहीं लग रहा है. हालांकि यह वीडियो कहां का है यह तो नहीं पता लेकिन देखने से लगता है कि यह किसी गांव का है, क्योंकि शख्स के आसपास कई भैंसे भी दिखाई दे रही हैं.