दिल्ली: एयर पॉल्यूशन पर बच्चे का लिखा निबंध सोशल मीडिया पर वायरल, देखें तस्वीरें

दिल्ली एनसीआर में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल गुरुवार और शुक्रवार को बहुत ज्यादा एयर पॉल्यूशन बढ़ने के कारण बंद थे. इस दौरान सोशल मीडिया पर एक बच्चे द्वारा हिंदी में लिखे गए निबंध की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस निबंध में बच्चे ने प्रदूषण को दिल्ली का प्रमुख त्योहार बताया है.

दिल्ली एयर पॉल्यूशन पर निबंध वायरल, (फोटो क्रेडिट्स: Twitter)

दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल गुरुवार और शुक्रवार को बहुत ज्यादा एयर पॉल्यूशन बढ़ने के कारण बंद थे. इस दौरान सोशल मीडिया पर एक बच्चे द्वारा हिंदी में लिखे गए निबंध की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस निबंध में बच्चे ने प्रदूषण को दिल्ली का प्रमुख त्योहार बताया है. यही नहीं अपने निबंध में बच्चे ने लिखा प्रदूषण त्योहार दिवाली के बाद शुरू होता है, इसमें दिवाली से भी ज्यादा छुट्टियां मिलती हैं. दिवाली में हमें 4 दिन की ही छुट्टियां मिलती हैं लेकिन, प्रदूषण में आठ दिन की छुट्टी मिलती है. बच्चे में अपने निबंध में ये भी लिखा की प्रदूषण में लोग अलग-अलग मास्क पहनकर घूमते हैं, इस दौरान घरों में काली मिर्च, अदरक, शहद ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं. इसलिए प्रदूषण का त्योहार बच्चों के लिए प्रिय है.

छोटे से बच्चे का ये निबंध सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस निबंध पर एक यूजर ने कहा, प्रदूषण अब दिल्ली का प्रमुख वार्षिक उत्सव बन गया है. बच्चों ने इस पर निबंध लिखना शुरू कर दिया है. जबकि एक दूसरे यूजर ने लिखा, "दिल्ली एनसीआर के बच्चे प्रदूषण पर निबंध तब लिख रहे हैं, जब उनसे पसंदीदा त्योहार पर निबंध लिखने के लिए कहा जाता है.

पढ़ें पूरा निबंध:

 यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR की हवा बेहद 'खराब' श्रेणी में दर्ज, शहरों में छाए धुंध के कारण स्थिति बिगड़ेगी की बढ़ी आशंका

ये निबंध वायरल होने के बाद कक्षा सातवीं के छात्र कुश चाचन ने ये दावा किया है कि ये निबंध उन्होंने लिखा है. बता दें कि विश्व एक्यूआई रैंकिंग पर एयर विजुअल के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार को 527 का वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया. राष्ट्रीय राजधानी में एयर क्वालिटी ने 5 नवंबर को सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए, यह लगातार नौ दिनों तक खतरनाक श्रेणी में रहा.

Share Now

\