दिल्ली-NCR की हवा बेहद 'खराब' श्रेणी में दर्ज, शहरों में छाए धुंध के कारण स्थिति बिगड़ेगी की बढ़ी आशंका
दिल्ली में धुंध (Photo Credits: ANI)

दिल्ली वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) बुधवार को 476 के साथ फिर से खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. वहीं शुक्रवार तक इससे बहुत अधिक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. एक्यूआई में पीएम10 की संख्या 489 और पीएम2.5 की संख्या 326 के साथ खतरनाक श्रेणी में है. दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) के वातावरण में दमघोटूं धुंध का असर लगातार बना हुआ है और गुरुवार को स्थिति और खराब हो सकती है. कम से कम शुक्रवार तक इस स्थिति में आश्चर्यजनक सुधार होने की उम्मीद नहीं है और गुरुवार तक एक्यूआई की और बिगड़ने की संभावना है.

हालांकि 15 नवंबर तक हालात में थोड़े सुधार हो सकते हैं. सफर इंडिया के अनुसार, सफर- इंटीग्रेटेड मल्टी-सैटेलाइट मेथडोलॉजी द्वारा अनुमानित आंकड़ों के अनुसार 11 नवंबर तक पराली जलाने की घटना में कमी आई है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में प्रदूषण अभी भी बेहद खतरनाक स्तर पर, धुंध से बिगड़ी विजिबिलिटी, जानें आज कितना है AQI

पराली जलने की घटना में आई कमी के बावजूद दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में बुधवार को उसका 22 प्रतिशत तक प्रभाव बना रहने की संभावना है. पश्चिमी हवाओं के कारण आगामी दो दिनों तक क्षेत्र में हल्के बादल छाए रह सकते हैं, हालांकि इस दौरान बारिश होने की संभावना नहीं है.