Dead Rat Found in Malai Mutton? लुधियाना के रेस्तरां में मटन में मिला मरा हुआ चूहा? ग्राहक ने वीडियो शेयर कर प्रकाश ढाबा पर लगाया आरोप- Video
खाने में मिला चूहा (Photo: Twitter)

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के अनुसार, लुधियाना में पंजाब के प्रसिद्ध भोजनालयों में से एक में एक परिवार को कथित तौर पर मलाई मटन शेयर किया गया. जिसमें एक मरा हुआ और भुना हुआ चूहा था. खबरों के मुताबिक, लुधियाना में विश्वकर्मा चौक के पास एक प्रसिद्ध रेस्तरां में गए एक परिवार को अपने भोजन में मरा हुआ चूहा मिला, जिसे मलाई मटन माना जा रहा था. नाराज परिवार के सदस्यों ने रेस्तरां मालिकों का विरोध किया और अपने दावों के सपोर्ट में फ़ूड के वीडियो साक्ष्य उपलब्ध कराए. हालांकि, रेस्तरां के मालिक ने सभी दावों का खंडन किया है. यह भी पढ़ें: Snake Head in Meal: फ्लाइट अटेंडेंट को खाने में मिला सांप का कटा हुआ सिर, भयानक वीडियो हुआ वायरल

देखें वीडियो: