स्कूल के कार्यक्रम में डांस स्टेप भूली बेटी, पिता ने कुछ इस तरह से की अपनी लाड़ली की मदद (Watch Viral Video)
एक दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल के कार्यक्रम में परफॉर्म करने के दौरान बेटी अपना डांस स्टेप भूल जाती है, जिसके बाद दर्शकों की लाइन में बैठा उसका पिता उसकी मदद करता है. वो जिस तरह से अपनी बेटी की मदद करता है वो वाकई दिल जीत लेने वाला है,
Viral Video: बेटियां (Daughters) अपने पापा की दुलारी और उनकी परी होती हैं, इसलिए बेटियों में हर पिता (Father) की जान बसती है. पिता अपनी बेटियों का हर कदम पर एक मार्गदर्शक की तरह मार्गदर्शन करते हैं और उन्हें सही राह दिखाते हैं. पिता और बेटी का प्यार इस दुनिया में अनमोल है, इसका उदाहरण पेश करने वाला एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें स्कूल के कार्यक्रम में परफॉर्म करने के दौरान बेटी अपना डांस स्टेप (Dance Step) भूल जाती है, जिसके बाद दर्शकों की लाइन में बैठा उसका पिता उसकी मदद करता है. वो जिस तरह से अपनी बेटी की मदद करता है वो वाकई दिल जीत लेने वाला है, इसलिए लोग इस वीडियो को देखने के बाद शख्स को फादर ऑफ द ईयर बता रहे हैं.
इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- और फादर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जाता है... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 294.5k व्यूज मिल चुके हैं और लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Desi Bhabhi Dance: देसी भाभी ने घूंघट में मटकाई जबरदस्त कमर, अपने डांस से इंटरनेट पर लगाई आग
देखें वीडियो-
इस वीडियो पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- बच्चों की कामयाबी के पीछे हर पिता एक गुमनाम हीरो है, जबकि एक अन्य यूजर का कहना है कि बाप-बेटी का रिश्ता ही अनोखा है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बेटी जैसे ही डांस स्टेप भूल जाती है उसका पिता फौरन उस डांस स्टेप को दोहराने लगता है, जिसे देखकर बच्ची डांस करना शुरू कर देती है.