‘Dancing Uncle’ ने फिर जीता लोगों का दिल, ‘चाचा’ बनकर किया जबरदस्त डांस, देखें वीडियो
संजीव श्रीवास्तव (Photo Credits Youtube)

संजीव श्रीवास्तव जिन्हें लोग डांसिंग अंकल (Dancing Uncle) के नाम से जानते है. गोविंदा के गाने 'आप के आ जाने से' पर स्टाइल में धमाकेदार डांस करने के बाद वो इंटरनेट सेंसेशन बन गए थे. उनके डांस के लोग इस कदर दीवाने हो गए थे कि बॉलीवुड सेलेब्स ने भी उनके डांस की तारीफ करने लगे थे. इस बीच उनका एक और डांस को लेकर वीडियो सामने आया है. जो सोशल मीडिया ( Social Media) पर धमाल मचा रहा है. उनका यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. हालांकि इस वीडियो से पहले भी उनका कई डांस वीडियो आया लेकिन उसे लोगों ने नहीं पसंद किया.

डब्बू अकंल के इस म्यूजिक वीडियो को नाम दिया गया है 'चाचा नाच'. इस वीडियो में डब्बू अकंल ने शानदार मूव्स दिखाए हैं. उनके डांस का वीडियो प्रोफेशनल तरीके से शूट किया गया है. इस वीडियो में आप खुद देख सकते है कि कुछ लोगों के साथ किस तरफ से डब्बू अंकल थिरक रहे हैं. यह भी पढ़े: प्रिया वारियर से लेकर डांसिंग अंकल, इन वायरल सेंसेशंस ने पूरे साल सोशल मीडिया पर किया राज

देखें वीडियो

बता दें कि कुछ दिन पहले डब्बू अंकल यानी संजीव श्रीवास्तव का शादी में किया गया एक डांस का वीडियो काफी वायरल हुआ था. उन्होंने ये डांस फिल्म अभिनेता गोविंदा के गाने पर किया था. उनके इस वीडियो के बाद वे इतने फेमस हो गए कि हर कोई उनके डांस का कायल हो गया था. जिसके बाद वो एक कमर्शियल में भी नजर आए. इस बीच उन्होंने देशभर में कई शोज भी किए. डब्बू अंकल टीवी शो ''डांस दीवाने'' में अपनी पत्नी के साथ भी नजर आए थे.