शिकार करने के लिए मगरमच्छ ने चीते पर मारा झपट्टा, Viral Video में देखें कैसे बाल-बाल बची उसकी जान

जंगली जानवरों के बीच खूनी जंग के कई वीडियो पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मगरमच्छ शिकार करने के इरादे से चीता पर हमला बोल देता है, लेकिन चीते की चतुराई और स्फूर्ति के चलते उसकी जान बाल-बाल बच जाती है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुरेंद्र मेहरा ने ट्विटर पर शेयर किया है.

मगरमच्छ ने किया चीता पर हमला (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: जंगल में रहने वाले वन्यजीवों (Wildlife) का जीवन आश्चर्य और अनिश्चितताओं से भरा हुआ है. यहां कब क्या हो जाए, यह कोई नहीं जानता. जंगल (Forest) में रहने वाले जानवर अक्सर एक-दूसरे का शिकार करके खुद को जिंदा रखने की जद्दोजहद में लगे रहते हैं. जंगली जानवरों के बीच खूनी जंग के कई वीडियो पहले भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होते रहते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक मगरमच्छ (Crocodile) शिकार करने के इरादे से चीता (Cheetah) पर हमला बोल देता है, लेकिन चीते की चतुराई और स्फूर्ति के चलते उसकी जान बाल-बाल बच जाती है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुरेंद्र मेहरा (Surender Mehra) ने ट्विटर पर शेयर किया है.

इस वीडियो के साथ आईएफएस सुरेंद्र मेहरा ने कैप्शन लिखा है- जंगल अनिश्चितताओं और आश्चर्यों से भरा है..'सर्वाइवल ऑफ फिटेस्ट… चीता और मगरमच्छ के इस वीडियो को 6.4K व्यूज, 80 रीट्वीट और 611 लाइक्स मिल चुके हैं. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. यह भी पढ़ें: Video: नदी में पानी पीने आया था कुत्ता, अचानक मगरमच्छ ने कर दिया अटैक, उसके बाद जो हुआ...देखें वीडियो

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चीता तालाब की ओर चलते हुए नजर आ रहा है. वह तालाब पर पानी पीता है, तभी अचानक से एक मगरमच्छ पानी के भीतर से उस पर झपट्टा मारता है, लेकिन उसके हमले को देखते ही चीता घबराकर ऊंची छलांग लगाता है और वहां से भाग जाता है. इसे चीता की चालाकी और समझदारी ही कहा जा सकता है कि वो मगरमच्छ के हमले के बीच वहां से भागने में कामयाब हो जाता है और उसकी जान बच जाती है.

Share Now

\