स्कूल के स्विमिंग पूल में पहुंचे मगरमच्छ को देख मचा हड़कंप, ऐसे किया गया रेस्क्यू (See Pics)
स्विमिंग पुल में पहुंचा मगरमच्छ (Photo Credits: Facebook)

Crocodile Viral Photos: मगरमच्छ (Crocodile) को पानी का सबसे खतरनाक शिकारी माना जाता है, जो अपने शिकार का पल भर में काम तमाम कर सकता है. यही वजह है कि इस खतरनाक जीव से अन्य जानवर और इंसान भी दूरी बनाकर रखने में ही अपनी भलाई समझते हैं. वैसे तो कई बार मगरमच्छ रिहायशी इलाकों (Residential Area) में भी दाखिल हो जाते हैं और वहां दहशत मचाते हैं. इसी कड़ी में अमेरिका (America) के फ्लोरिडा (Florida) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक मगरमच्छ स्कूल के स्विमिंग पूल (Swimming Pool) में पहुंच गया, जिससे वहां हडकंप मच गया. बताया जाता है कि फ्लोरिडा के मोंटेवर्डे अकेडमी में छात्रों की स्विमिंग प्रैक्टिस से पहले पूल में मगरमच्छ पहुंच गया, जिसके कारण स्कूल में हडकंप मच गया.

स्विमिंग पूल में मगरमच्छ को देखे जाने के बाद इसकी सूचना स्कूल के अधिकारियों ने लेक काउंटी शेरिफ कार्यालय को दी, जिसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू कर लिया गया. रेस्क्यू करने के बाद मगरमच्छ को अपोपका झील में छोड़ दिया गया. यह भी पढ़ें: बिल्ली ने डेरिंग दिखाते हुए चुरा ली मछली, तमाशा देखता रह गया विशालकाय मगरमच्छ (Watch Viral Video)

देखें तस्वीरें-

स्कूल के स्विमिंग पूल में दिख रहे मगरमच्छ और उसके रेस्क्यू की कुछ तस्वीरों को फेसबुक पर शेयर किया गया है, जिसमें मगरमच्छ स्कूल के स्विमिंग पूल के तल पर पड़ा दिख रहा है, जबकि अन्य तस्वीरों में अधिकारी उसे पकड़े हुए नज़र आ रहे हैं. मगरमच्छ के मुंह पर टेप लगा हुआ दिख रहा है, ताकि वह किसी को नुकसान न पहुंचा सके. तस्वीरों को देखने के बाद यूजर्स ने लेक काउंटी शेरिफ टीम की सराहना की है.