अमेरिकन एयरलाइंस ने महिला डॉक्टर से कहा- 'तन ढको या फ्लाइट से उतरो', सोशल मीडिया पर भड़के लोग, देखें वीडियो

होस्टन की फिमेल डॉक्टर और उनके 8 वर्षीय बेटे को किंग्स्टन एयरपोर्ट (जमैका) में एक अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में चढ़ने से मना कर दिया गया क्योंकि महिला के कपड़े ठीक नहीं थे.' ये पहली बार नहीं है जब किसी एयरलाइन ने किसी यात्री को 'अनुचित' कपड़ों के कारण उड़ान भरने से रोक दिया हो. टिशा रोवे (Tisha Rowe), एक फॅमिली डॉक्टर हैं, 30 जून, 2019 को वो जमैका से मियामी, संयुक्त राज्य अमेरिका जा रही थीं.

टीशा रोवे, (फोटो क्रेडिट्स: Twitter)

होस्टन की फिमेल डॉक्टर और उनके 8 वर्षीय बेटे को किंग्स्टन एयरपोर्ट (जमैका) में एक अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में चढ़ने से मना कर दिया गया क्योंकि महिला के कपड़े ठीक नहीं थे.' ये पहली बार नहीं है जब किसी एयरलाइन ने किसी यात्री को 'अनुचित' कपड़ों के कारण उड़ान भरने से रोक दिया हो. टिशा रोवे (Tisha Rowe), एक फॅमिली डॉक्टर हैं, 30 जून, 2019 को वो जमैका से मियामी, संयुक्त राज्य अमेरिका जा रही थीं. उन्होंने गर्मी से बचने के लिए ट्रॉपिकल प्रिंट वाला एक रोम्पर चुना. लेकिन जब वो प्लेन में चढ़ी तो उन्हें बात करने के बहाने फ्लाईट से बाहर ले जाया गया और उन्हें अपनी बॉडी कवर करने के लिए कहा गया, नहीं तो उन्हें प्लेन में सफर करने से रोक दिया जाएगा. टीशा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर उन कपड़ों के साथ तस्वीरों को शेयर किया जो उन्होंने यात्रा में पहन रखी थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'यह वही है जो मैंने तब पहना था जब अमेरिकन एयरलाइंस ने मुझसे इस बारे में बात करने के लिए प्लेन से उतार दिया था. मुझे बॉडी को 'कवर अप' करने के लिए कहा गया था. मुझे धमकी दी गई थी कि जब तक मैं अपने शरीर को कंबल से ढक नही लेती मुझे प्लेन में बैठने नहीं दिया जाएगा. प्लेन में रोवे ने जो ड्रेस पहनी थी उसे इंटरनेट पर शेयर किया गया है.

यह भी पढ़ें: बच्चे के रोने पर भारतीय कपल को फ्लाइट से उतारा

एक इंटरव्यू में रोवे ने बताया कि वह जमैका एक हफ्ते रहने के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका लौट रही थी, जहां रोवे का परिवार मूल रूप से है. उसने कहा, कि जब वह किंग्स्टन हवाई अड्डे पर पहुंची, तो उसे पसीना आ रहा था, वो फ्रेश होने के लिए वाशरूम चली गई. उन्होंने कहा, "मैंने खुद को देखा आगे और पीछे से अच्छी तरह से देखा और मुझे पता था कि मैं कैसी दिख रही थी. उन्होंने बताया कि, जैसे ही मैं प्लेन में चढ़ी एक महिला फ्लाइट अटेंडेंट उसके पास आई और कुछ बात करने के लिए उन्हें बाहर चलने को कहा. उसने मुझसे पूछा "क्या आपके पास जैकेट है?" जिस पर रोवे ने जवाब दिया, नहीं. महिला फ्लाइट अटेंडेंट ने तब मुझसे कहा, "आप इन कपड़ों में प्लेन में सफर नहीं कर सकती हैं. अंत में मैंने हार मान ली क्योंकि मैं फ्लाइट मिस नहीं करना चाहती थी. प्लेन के अंदर जाने के लिए उन्होंने मुझे एक कंबल दिया.

वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार अमेरिकन एयरलाइंस के प्रवक्ता शैनन गिलसन माफी मांगने के लिए रोवे के पास पहुंचे, "हम अपने बर्ताव के लिए डॉ. रोवे और उनके बेटे से माफी मांगते हैं. हम सभी पृष्ठभूमि के ग्राहकों की सेवा करने पर गर्व करते हैं और जो लोग भी हमारी एयरलाइन में यात्रा कर रहे हैं उनकी पोसिटिव और सुरक्षित यात्रा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

यह भी पढ़ें: फ्लाइट में अचानक कपड़े उतारकर घूमने लगा यात्री, फिर जो हुआ उससे आप भी हो जाएंगे हैरान

उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी ने उनके और उनके बेटे की फ्लाइट की टिकट के पूरे पैसे वापस कर दिए हैं, जबकि रोवे का कहना है कि उनके खाते में कोई पैसा नहीं आया.

Share Now

\