बच्चे के रोने पर भारतीय कपल को फ्लाइट से उतारा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: यूरोप की प्रतिष्ठित विमानन कंपनी ब्रिटिश एयरवेज ने महज बच्चे के रोने पर एक भारतीय दंपत्ति को प्लेन से नीचे उतर दिया. जानकारी के मुताबिक गत 23 जुलाई को जब यह कपल लंदन से बर्लिन जा रहा था तभी फ्लाइट के अंदर इनका बच्चा रोने लगा. इस मामले में भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

सड़क मंत्रालय में जाइंट सेकेट्ररी एपी पाठक ने कहा की ब्रिटिश एयरवेज के क्रू ने उनके तीन साल के बच्चे के रोने के कारण उन्हें उनके परिवार के साथ फ्लाइट से उतार दिया. पाठक ने बताया कि बच्चे की मां उसे चुप कराने की कोशिश कर रही थी, तभी क्रू के एक सदस्य ने बच्चे को जोर से डांटा. इससे बच्चा डर गया और जोर-जोर से रोने लगा. इसके अलावा ब्रिटिश एयरवेज के क्रू ने नस्लीय टिप्पणी भी की.

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रिय मंत्री सुरेश प्रभु ने जांच का आदेश दिया है. इस बीच बवाल मचता देख ब्रिटिश एयरवेज ने भी अपना पक्ष रखते हुए सफाई पेश की है. कंपनी ने शिकायत के बाद मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

ब्रिटिश एयरवेज के प्रवक्ता ने कहा, 'इस तरह के आरोपों को हम बहुत गंभीरता से लेते हैं. ऐसे व्यवहार को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जा सकता. हम इस तरह के भेदभाव को बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा है कि अगर ऐसा हुआ है, तो वह इस मामले में कड़ा एक्शन लेंगे.