Coronavirus: गाने के जरिए सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व समझा रही हैं जम्मू की जुड़वा बहनें, देखें वायरल वीडियो

जम्मू की जुड़वा बहनों ने कोविड-19 से बचने के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व समझाने और जागरूकता पैदा करने का जिम्मा अपने कंधों पर उठाया है. अपने गाने के जरिए ये दोनों बहनें लोगों से लॉकडाउन के मानदंडों का पालन तकने और कोरोना वायरस को हराने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करती दिख रही हैं.

कोरोना वॉरियर्स (Photo Credits: YouTube)

Corona Warriors: कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रसार को रोकने के लिए देश में 21 दिवसीय देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) है, बावजूद इसके लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का उल्लंघन करने के कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हालांकि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए कई तरीके भी अपनाए जा रहे हैं. इस बीच जम्मू (Jammu) की जुड़वा बहनों (Twin Sisters) ने कोविड-19 (COVID-19) से बचाव के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व समझाने और जागरूकता पैदा करने का जिम्मा अपने कंधों पर उठाया है. जम्मू के प्रेजेंटेशन कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ने वाली साईबा और सायशा गुप्ता (Saibaa and Saisha Gupta) नाम की जुड़वा बहनों ने हाल ही में एक गीत तैयार किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

अपने गाने के जरिए ये दोनों बहनें लोगों से लॉकडाउन के मानदंडों और कोरोना वायरस को हराने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करती दिख रही हैं. ये कोरोना वॉरियर्स गाने के जरिए लोगों से अपील कर रही हैं कि लोगों को घबराना नहीं चाहिए और सरकार द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन का पालन करते हुए सभी आवश्यक सावधानियां बरतनी चाहिए.

देखें वीडियो-

उन्होंने इस महामारी को हल्के में न लेने और लॉकडाउन का उल्लंघन न करने की अपील भी की है. उनका कहना है कि बहुत से लोग लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसी स्थिति में लोगों को पीएम मोदी द्वारा उठाए गए कदम में पूरा सहयोग करना चाहिए और इस महामारी को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को कायम रखते हुए अपने घरों में रहना चाहिए. यह भी पढ़ें: Coronavirus: बेटी ने पिता को लिखा- घर से बाहर रखेंगे कदम तो जीत जाएगा कोरोना वायरस, पीएम मोदी ने शेयर किया यह दिल छू लेने वाला वीडियो, आप भी देखें

गौरतलब है कि ये दोनों बहनें हाल ही में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुई थीं, उन्होंने अपनी परीक्षा के बाद छुट्टियों के लिए कई योजनाएं भी बनाई, लेकिन कोरोना वायरस के कारण उसे टालना पड़ा. ऐसे में उन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिए अपने गायन कौशल का उपयोग किया. इस गीत में उन्होंने कठिन समय में कोरोना योद्धा बनकर लोगों की मदद करने वाले डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों और अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का आभार भी व्यक्ति किया है.

Share Now

\