Coronavirus: उल्लू से नहीं होता है कोरोना का इलाज, देखें क्या हुआ जब फर्जी वीडियो वायरल होने के बाद राजस्थान पुलिस ने दादू की ली खबर

राजस्थान के एक बुजुर्ग दावा कर रहा है कि उल्लू से कोरोना का इलाज होता है. उसके इसके इस फर्जी बात का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बुजुर्ग दादू की जामकर क्लास ली है.

बुजुर्ग शख्स (Photo Credits Twitter)

जयपुर: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर पूरी दुनिया परेशान है. सभी देश के डॉक्टर इस महामारी का इलाज के लिए दवा खोज रहे हैं. लेकिन अब तक किसी भी देश के हाथ सफलता नही लगी है. जिसकी वजह से प्रतिदिन पूरी दुनिया में हजारों की संख्या में लोगों की जान इस महामारी से  जा रही है. इस बीच जरूर तरह -तरह  की अफवाह फैलाई जा रही हैं कि इस  इन चीजों से कोविड -19 का इलाज किया जा सका है. ऐसा ही कुछ एक मामला राजस्थान (Rajasthan) से आया हैं. जहां एक बुजुर्ग दावा कर रहा है कि  उल्लू (Owl) से कोरोना का  इलाज होता है. उसके इसके इस फर्जी बात का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बुजुर्ग दादू की जमकर क्लास ली है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सके हैं. राजस्थान के रहने वाले यह वहीं बुजुर्ग हैं जो अपने को दावा कर रहे हैं कि पूरी दुनिया में फैले कोरोना का इलाज दवा और इंजेक्शन से नहीं हो सकता है. बल्कि इसका इलाज उल्लू से होगा. जबकि ऐसा नहीं हैं. बुजुर्ग शख्स का यह  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस तक यह वीडियो पहुंची तो पुलिस ने उन्हें धर पकड़ा. जिसके बाद उन्होंने इस बात को स्वीकार किया की. इस महामारी का अब तक इलाज नहीं हैं. गलती से उन्होंने यह बात कह दी थी. ऐसे में लोगों से उनका अनुरोध है कि लोग अपने घरों में ही बने रहे और घर से बाहर ना निकलें. यह भी पढ़े: Coronavirus Hoax Message: कर्मचारियों को 5 मार्च से मिलेगी दो हफ्ते की पेड लीव, जानें कोरोना वायरस को लेकर वॉट्सऐप पर वायरल हो रहे इस मैसेज की सच्चाई

देखें वीडियो:

बता दें कि अन्य राज्यों की तरह राजस्थान भी कोरोना महामारी की चपेट में हैं. अब तक इस प्रदेश में शनिवार तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 19 नए कोरोना के पॉजिटिव के मामले सामने आये हैं जिसमें 8 तबलीगी जमात के सदस्य शामिल हैं. इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 198 पहुंच गया है. जिसमें दिल्ली तबलीगी जमात में हिस्सा लेने वाले 41 लोग शामिल हैं

Share Now

\